दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा विवाद के बीच अजय देवगन का रिएक्शन, बोले- "ईमानदार फिल्म निर्माता नई माताओं के लिए...

Ajay Devgn On 8-Hour Shift For New Moms: काजोल ने नई माओं के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की. जबकि अजय देवगन ने कहा कि सेंसिबल फिल्ममेकर इसे सपोर्ट कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीपिका पादुकोण को मिला काजोल और अजय देवगन का साथ
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस काजोल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म मां के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं. जहां अजय देवगन भी मौजूद थे. वहीं एक्ट्रेस से जब उनके फिल्म इंडस्ट्री में नई माओं के लिए 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने पर रिएक्शन देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि कम काम करने का आइडिया उन्हें पसंद आया. जबकि अजय देवगन ने बताया कि ज्यादातर समझदार फिल्म निर्माता इससे सहमत कैसे होंगे. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच विवाद तब बढ़ गया जब एक्ट्रेस को स्पिरिट से बाहर कर दिया गया. इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि एक्ट्रेस ने 6 घंटे काम करने की डिमांड की थी, जो कि फिल्म मेकर को पसंद नहीं आई. 

अजय देवगन ने कहा, "ऐसा नहीं है कि यह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. बहुत से लोग इसे समझते हैं. ज़्यादातर ईमानदार फिल्म निर्माताओं को इससे कोई समस्या नहीं होगी. साथ ही, 8 घंटे काम करने वाली नई माताओं के अलावा, ज़्यादातर लोगों ने 8 घंटे काम करना शुरू कर दिया है. मुझे लगता है कि यह व्यक्ति दर व्यक्ति होता है और इंडस्ट्री के ज़्यादातर लोग इसे समझते हैं."

गौरतलब है कि 27 मई को फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' की कहानी लीक होने पर नाराजगी जताई थी और सवाल उठाया कि क्या यही है उनका नारीवाद?" हालांकि संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पोस्ट में किसी एक्टर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों और सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं से ये साफ है कि ये पोस्ट दीपिका पादुकोण के लिए थी. क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए दीपिका को तृप्ति डिमरी से रिप्लेस किया था. 

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast