रवि किशन रात को सोने से पहले छूते हैं पत्नी के पैर, अजय देवगन ने ली चुटकी, बोले- जो जितना अपराधी होता है...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को प्रमोट करने आने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अजय देवगन ने किया रोस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आगामी एपिसोड में सन ऑफ सरदार 2 की टीम के सदस्य गेस्ट के रूप में शामिल होंगे.
  • कपिल शर्मा ने अजय देवगन से पूछा कि वे कॉमेडी शो में इतने गंभीर क्यों रहते हैं जबकि उन्होंने कॉमेडी फिल्मों में काम किया है.
  • रवि किशन के बारे में बातचीत में अजय देवगन ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता के हाथ में माइक नहीं बल्कि मुंह में लगाना चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में सन ऑफ सरदार 2 की टीम यानी अजय देवगन मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, कुबरा सैत और दीपक डोबरियाल बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. इसकी झलक एपिसोड के एक प्रोमो में देखने को मिली है जहां कपिल शर्मा नहीं बल्कि अजय देवगन शो के होस्ट और नवजोत सिंह सिद्धू को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक हिस्से में कपिल शर्मा बताते हैं कि रवि किशन रात को सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं तो अजय देवगन चुटकी लेते हुए ऐसी बात बोलते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. 

प्रोमो में कपिल गंगाराम जी फ्रॉम भिलाई का एक सवाल अजय देवगन से पूछते हैं कि वह कॉमेडी शो में वह इतने सीरियस को क्यों होते हैं जबकि वह गोलमाल जैसी कॉमेडी फिल्म में काम कर चुके हैं. इस पर अजय देवगन जवाब में कहते हैं, फिल्मों में जो मैं करता हूं उसके लिए मुझे पैसे मिलते हैं. यहां अगर मैं कुछ करुंगा तो इसके पैसे कपिल को जाएंगे. इतना ही नहीं आगे सिद्धू का मजाक बनाते हुए अजय देवगन कहते हैं, सिद्धू पाजी ने एक रूमाल क्रिकेट में डाला है और एक राजनीति में. लेकिन यहां तो पूरी चादर है. 

Advertisement

आगे जब रवि किशन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि मैंने सुना है रवि भाई सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं. इस पर अजय देवगन जवाब में कहते हैं, जो जितना अपराधी होता है. उतना पत्नी के पैर छूता है. इसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. वहीं आगे अजय देवगन फिर चुटकी लेते हुए कहते हैं, नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए मुंह में लगा देना चाहिए.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Mamata Banerjee पर हमला 'TMC के कुशासन से जूझ रहा बंगाल, BJP पर जनता का भरोसा'