अजय देवगन के सिंघम अवतार ने बड़े पर्दे पर हमेशा धूम मचाई है. इस फिल्म से रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी. सबसे पहले बाजीराव सिंघम के रोल में नजर आए अजय देवगन को लोगों ने खूब पसंद किया था. 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म का सीक्वल 2014 में बना. सिंघम रिटर्न्स ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी और अजय देवगन की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही. इसके बाद से ही फैन्स बेसब्री से फिर अजय देवगन को सिंघम के अवतार में देखने को बेकरार हैं.
हालांकि 2021 की सूर्यवंशी में अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ वर्दी पहन एक बार फिर स्क्रीन पर आग लगाई. हालांकि इस फिल्म में वे सिर्फ कैमियों रोल में देखे गए थे. कुछ समय पहले रोहित ने बताया था कि वे जल्द ही अजय देवगन के साथ सिंघम 3 बनाएंगे. इस फिल्म का नाम उन्होंने कहा था कि सिंघम अगेन होगा. तब फिल्म से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई थी. अब मेकर्स ने सिंघम 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फैन्स के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि उनके फेवरेट बाजीराव सिंघम को वे जल्द स्क्रीन पर देखने वाले हैं.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन होगी. बता दें, फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स ने 2024 के स्वतंत्रता दिवस को चुना है. यानी अजय देवगन की यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनामघरों में आएगी. पहले माना जा रहा था कि सिंघम अगेन दिवाली पर रिलीज होगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि फिल्म को पहले रिलीज किया जाएगा. वहीं अगले साल दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के रिलीज होने की खबर है. ऐसा होने पर दोनों फिल्म को क्लैश होने की वजह से घाटा हो सकता है. इस वजह से सिंघम अगेन की रिलीज डेट को पहले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक