अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पंजाब में करेंगे 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग, आर माधवन इस रोल में आएंगे नजर

रकुल प्रीत सिंह पहले पार्ट की सफलता के बाद 'दे दे प्यार दे 2' के सीक्वल में अपने रोल को दोबारा निभाने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दे दे प्यार दे 2 में फिर साथ दिखेंगे अजय देवगन-रकुल प्रीत सिंह
नई दिल्ली:

रकुल प्रीत सिंह पहले पार्ट की सफलता के बाद 'दे दे प्यार दे 2' के सीक्वल में अपने रोल को दोबारा निभाने के लिए तैयार हैं. अजय देवगन, जो 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, इस मच अवेटेड प्रोजेक्ट के लिए रकुल के साथ फिर से जुड़ेंगे. पहली फिल्म, जिसमें तब्बू और जिमी शेरगिल ने अहम किरदार निभाए, काफी हिट रही और इसने एक दिलचस्प सीक्वल के लिए स्टेज सेट किया. पहली फिल्म दे दे प्यार दे में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन की जोड़ी बहुत खास रही. रकुल ने चुलबुली आयशा का रोल किया था और अजय ने मच्योर आशीष का किरदार निभाया, जिससे दोनों के बीच एक मजेदार और दिलचस्प केमिस्ट्री उभर कर आई. उनकी बातचीत में रोमांस और कॉमेडी का अच्छा मेल था, जिससे एक आनंददायक और यादगार फिल्म का अनुभव मिला, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया.

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दे दे प्यार दे 2 की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "फिलहाल, प्रोडक्शन टीम पंजाब के कुछ शानदार और ग्रामीण जगहों पर 45-50 दिनों की शूटिंग की योजना बना रही है. माधवन, रकुल और अन्य कलाकार व क्रू अगले महीने पंजाब के लिए रवाना होंगे, जबकि अजय देवगन यूनाइटेड किंगडम में सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद उनके साथ जुड़ेंगे".

ये भी पढ़ें: जिस काम को शाहरुख, सलमान, अक्षय, अजय नहीं कर पाए मना, उसे साउथ के सुपरस्टार ने ठुकराया

Advertisement

सीक्वल में आर. माधवन रकुल के पिता के रूप में नजर आएंगे और यह अजय के किरदार आशीष और उनके बीच एक रोचक टकराव का संकेत देता है. फिल्म में रकुल की वापसी का लोग बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि पहली फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस में उनके चार्म और ह्यूमर के लिए बहुत सराहा गया था. रकुल की इस सीक्वल में वापसी को लेकर फैंस में उत्सुकता है. बता दें कि 'दे दे प्यार दे 2' 2025 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis को CM बनाने पर क्या बोलीं पत्नी Amrita Fadnavis?
Topics mentioned in this article