Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन ने वो कमाल कर दिखाया है जो सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहिद कपूर और कंगना रनौत 2025 में नहीं कर सके हैं. अजय देवगन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ना सिर्फ अभिनय के बल्कि बॉक्स ऑफिस के भी बादशाह हैं. उनकी हालिया रिलीज 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 133.92 करोड़ रुपये नेट की कमाई के साथ 2025 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. अजय देवगन की रेड 2 अब 150 करोड़ रुपये के क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.
1 मई, 2025 को रिलीज हुई 'रेड 2' को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. इस क्राइम थ्रिलर में अजय देवगन ने एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो अपनी 75वीं रेड के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ता है. रितेश देशमुख खलनायक किरदार में नजर आए जबकि वाणी कपूर लीड रोल में दिखीं. उनके साथ रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और सुप्रिया पाठक ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा.
अजय देवगन की रेड ने 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 4.53 करोड़ रुपये नेट की कमाई की, जो पिछले दिन (4.88 करोड़ रुपये) की तुलना में केवल सात फीसदी की गिरावट. ग्रॉस कलेक्शन के मामले में रेड 2 ने सलमान खान की सिकंदर को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है. इतना ही नहीं, फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स', शाहिद कपूर की ‘जाट' और कंगना रनौत की ‘केसरी चैप्टर 2' को भी मात दी.