पिता के बर्थडे पर इमोशनल हुए अजय देवगन, पुराने वीडियो शेयर कर लिखा...

अजय देवगन आज अपने पिता वीरू देवगन को याद करते हुए इमोशनल हुए और एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अजय देवगन और वीरू देवगन
नई दिल्ली:

अजय देवगन ने पिता वीरू देवगन की जन्मतिथि के दिन उन्हें याद किया. 25 जून यानी कि आज उनका जन्मदिन मनाया जाता था. आज जब वो नहीं है तो अजय देवगन ने कुछ पुरानी तस्वीरें और क्लिप्स शेयर करते हुए उन्हें याद किया. इस वीडियो के कैप्शन में अजय ने लिखा, आज मैं आपकी वजह से हूं...हैप्पी बर्थडे पापा. अजय के इस वीडियो में आप वो पुरानी क्लिप्स देख सकते हैं. वीडियो में एक दो क्लिप ऐसी हैं जब वीरू देवगन अपने बेटे अजय को सीन समझाते दिख रहे हैं. अजय जरूर आज खुद को काफी लकी महसूस करते होंगे कि उन्हें अपने पिता के साथ काम करने का मौका मिला. आज का दिन उनके लिए काफी इमोशनल होगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया तो फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. 

फैन्स के बीच एक कमेंट एक्टर महेश शेट्टी का था. उन्होंने लिखा, उस खास शख्स को जन्मदिन मुबारक जिसने मुझे इंस्पायर किया और देखभाल तो ऐसे की जैसे कोई नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, आपके पापा जहां भी हों खुश हों...उन्हें जन्मदिन की बधाई. एक ने लिखा, हैप्पी बर्थडे वीरू देवगन.

Advertisement

कौन थे वीरू देवगन ?

वीरू देवगन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्में कीं. उनकी यादगार फिल्मों में लाल बादशाह, मिस्टर नटवर लाल, फूल और कांटे जैसी कई फिल्में शामिल हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 1999 में 'हिंदुस्तान की कसम' बनाई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं.

Advertisement

अजय देवगन की वर्क लाइफ के बारे में बात करें तो वह एक्शन थ्रिलर भोला में नजर आए थे. अब वह बोनी कपूर की मैदान पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी जिसमें फुटबॉल का गोल्ड टाइम दिखाया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath On Ambedkar Row: BJP ने आंबेडकर के सपनों पर किया काम, Congress फैला रही भ्रम