क्यूट से क्रूर बने आर माधवन, 'शैतान' के ट्रेलर में अजय देवगन से बनाई शुरुआती बढ़त, हर सीन में सिंघम पर भारी पड़ा थ्री ईडियट्स का फरहान

Shaitaan Trailer: शैतान ट्रेलर ने दिखा दिया है कि आर माधवन कितने कमाल के एक्टर हैं. शैतान बनकर वो बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर के जरिये उन्होंने शुरुआती बढ़त बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Shaitaan Trailer: शैतान के ट्रेलर में आर माधवन का जलवा
नई दिल्ली:

Shaitaan Trailer: शैतान का ट्रेलर आ गया है. शैतान का ट्रेलर एक ऐसे शैतान को लेकर आया है, जिस शैतान को पहले परदे पर नहीं देखा गया है. यह वो शैतान है जो अभी विक्रम वेधा में पुलिस अफसर विक्रम बना तो रहना है तेरे दिल में का माधव उर्फ मैडी के रोल में दिखा. वो थ्री ईडियट्स का फरहान बना जो अपने पिता के प्रेशर इंजीनियरिंग कर रहा था. लेकिन उसने शैतान बनकर अजय देवगन के स्टारडम को ही प्रेशर में ला दिया है. बेशक यह सुनकर जोर का झटका लग सकता है. लेकिन यह बात शैतान का ट्रेलर (Shaitaan Trailer Review) देखने के बाद एकदम साफ हो जाती है कि अजय देवगन इस बार आर माधवन की एक्टिंग के जाल में फंस गए हैं. ट्रेलर में आर माधवन (R Madhavan) ने जो किया है वो अजय देवगन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. बेशक पिक्चर आना अभी बाकी है लेकिन पूत के पांव पालने में दिखने लगे हैं. 

शैतान का ट्रेलर और स्टोरी

शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शैतान में अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन लीड रोल में हैं. शैतान हॉरर मूवी है, जो 8 मार्च 2024 में रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. शैतान की कहानी ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. शैतान के ट्रेलर में एक बार फिर परिवार की कहानी देखने को मिली है, जिसमें अजय देवगन की बेटी को आर माधवन अपने वश में कर लेते हैं और फिर उससे उल्टी-सीधी हरकतें करवातें हैं जिससे अजय देवगन और ज्योतिका की नींद हराम हो जाती है. इस तरह फिल्म की हॉरर स्टोरी मजेदार लग रही है

Advertisement

अजय देवगन को देख याद आई दृश्यम

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम सुपरहिट रही है. यह साउथ की फिल्म का रीमेक थी. ये फिल्म भी फैमिली क्राइम ड्रामा थी. अजय देवगन इस बार भी फैमिली के साथ हैं, लेकिन मामला इस बार वशीकरण और काले जादू का है. लेकिन अजय देवगन के एक्सप्रेशंस और लुक कुछ-कुछ दृश्यम जैसी ही नजर आ रहे हैं. इस तरह से लुक को लेकर कोई नया प्रयोग नजर नहीं आता है. वैसे भी शैतान को गुजराती फिल्म वश का रीमेक बताया जा रहा है. इस तरह अजय देवगन कुछ भी नया पेश नहीं करते हैं.

Advertisement

आर माधवन यूं अजय देवगन पर पड़े भारी

शैतान के ट्रेलर की जान आर माधवन हैं. माधवन को स्वीट और बहुत ही प्यारे किरदार करने के लिए पहचाना जाता है. जिन्हें देखकर उनसे प्यार होने लगता है. लेकिन शैतान के साथ माधवन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने एहसास करा दिया है कि वह शानदार थे और रहेंगे. इस ट्रेलर में उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है. जिस तरह से वह अजय देवगन के साथ बात करते हैं वह बेहतरीन है. एक्सप्रेशंस का अलग ही लेवल है. फिर माधवन अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर कुछ नया करते नजर आ रहे हैं. उनका खिचड़ी बाल और दाढ़ी वाला लुक भी मजेदार है. फिर जिस तरह से वो कहते हैं कि ओके जाह्नवी कोई पास भी आए तो उसे चाकू घोंप देना. वह डराने के साथ ही हंसा भी देता है और जिस सहजता से वह कहते हैं, दिल जीत लेता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल