90's के दौर के फेमस एक्टर अजय देवगन आज भी अपनी दमदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. 90s में रोमांटिक हीरो का रोल निभाने के साथ उन्होंने एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी लगभग हर तरह की फिल्में की हैं. अजय देवगन की फैन फॉलोइंग इतनी है कि कई लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं और सोशल मीडिया पर अगर सबसे ज्यादा हमशक्ल किसी के नजर आते हैं, तो वह हैं अजय देवगन. इसकी बानगी की हाल ही में कपिल शर्मा के शो में भी नजर आई, जब अजय देवगन के सामने उनके एक दो नहीं बल्कि 5 हमशक्ल पहुंच गए, इसे देखकर वह भी कंफ्यूज हो गए.
जब एक साथ मंच पर आ गए अजय देवगन के 5 हमशक्ल
इंस्टाग्राम पर panindian_cinema नाम से बने पेज पर अजय देवगन का एक वायरल वीडियो शेयर किया गया हैं. यह वीडियो द कपिल शर्मा शो का है, जिसमें अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर अजय देवगन की तरह दिखने वाले पांच लोग पहुंच गए. इसमें उनका दिलजले वाले लुक से लेकर वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई और काल वाला लुक कॉपी करके अजय देवगन की तरह दिखने वाले लोग पहुंचे और सुनील ग्रोवर तो हूबहू अजय देवगन की तरह कपड़े पहने नजर आएं. इस वीडियो को देखकर वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगा, खुद अजय देवगन भी अपने 5 हमशक्ल को देखकर हंसी रोक नहीं पाएं.
यूजर्स बोले अजय देवगन की फैक्ट्री का उद्घाटन
सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्लों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 433000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया अजय देवगन की फैक्ट्री का आज उद्घाटन हुआ है. तो एक यूजर ने लिखा कि सुनील ग्रोवर के बिना यह शो कुछ नहीं है. वहीं, एक फैन ने लिखा कि ब्लैक ब्लेजर वाला तो हूबहू अजय देवगन की कॉपी लग रहा हैं.
बता दें कि अजय देवगन हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे, इस दौरान उनके साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आईं. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अजय देवगन जल्द ही फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आ रहे हैं, यह फिल्म 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. कुछ समय पहले वह फिल्म रेड 2 में भी नजर आए थे.