इस बार 'रावण दहन' करेंगे सिंघम अगेन के सीता-राम, 21 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल

'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की 2018 में आई 'सिम्बा' और अक्षय कुमार अभिनीत 2021 में आई 'सूर्यवंशी' भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में 'रावण दहन', शामिल होंगे अजय देवगन, करीना कपूर और रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, एक्ट्रेस करीना कपूर खान और निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग मूवी 'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान में 'रावण दहन' में शामिल होंगे. लव कुश रामलीला के प्रमुख अर्जुन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेता और निर्देशक 12 अक्टूबर को लालकिला में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है, जिसमें रणवीर सिंह की 2018 में आई 'सिम्बा' और अक्षय कुमार अभिनीत 2021 में आई 'सूर्यवंशी' भी शामिल हैं. 

'सिंघम अगेन' अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली 'सिंघम' सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो 2011 की 'सिंघम' से शुरू हुई थी. फिर 2014 में अजय देवगन 'सिंघम रिटर्न्स' के साथ लौटे. वहीं, अब वे 'सिंघम अगेन' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. कलाकारों और निर्देशक का यह दौरा रामायण की फिल्म की थीम के अनुरूप है. ‘सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी की यह ‘सिंघम' की तीसरी सीक्वल फिल्म भी है जिसमें अजय एक निडर पुलिस वाले की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ भी हैं.

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसमें पूरी दुनिया की पुलिस को विलेन अर्जुन कपूर से लड़ने के लिए एकजुट होते हुए दिखाया गया है. यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण के विषयों पर आधारित है. इसमें एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण की भूमिका में हैं, अजय देवगन भगवान राम की भूमिका में हैं, रणवीर सिंह भगवान हनुमान की भूमिका में हैं और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जटायु की भूमिका में हैं. बॉक्स-ऑफिस पर इसकी सीधी टक्कर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3' से है, तीनों फिल्म दिवाली पर रिलीज होंगी. रोहित पहले भी दिवाली पर ‘ऑल द बेस्ट', ‘गोलमाल रिटर्न्स', ‘गोलमाल 3' जैसी धमाकेदार फिल्में रिलीज की हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा