हीरो बनकर रहा हिट जब डायरेक्टर बना तो बुरी तरह फेल हुआ ये एक्टर, हर फिल्म हुई फ्लॉप

इस एक्टर ने कई हिट फिल्में दी हैं. ये इंडस्ट्री के जाने-माने स्टंट डायरेक्टर के बेटे हैं. फिल्मों शुरुआत भी धमाकेदार हुई लेकिन जब डायरेक्टर बने तो बुरी तरह हुए फेल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्टर बनकर छाया लेकिन डायरेक्टर बन नुकसान में रहा ये एक्टर
नई दिल्ली:

एक्टर और डायरेक्टर का रिश्ता बहुत ही गहरा होता है. अगर एक्टर, डायरेक्टर के इशारे पर चल जाए तो फिल्म में कमाल कर सकता है लेकिन अगर डायरेक्टर ही दिशा भटक जाए या कहीं कमजोर पड़ जाए तो फिल्म अपनी दिशा भटक सकती है. कई बार यूं भी होता है कि एक्टर खुद ही अपनी फिल्म का डायरेक्टर होता है. ये काम थोड़ा पेचीदा हो जाता है. यहां थोड़ी बारीकी और सही पकड़ की जरूरत होती है. कई एक्टर्स इस तरह के एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं लेकिन सक्सेस रेट कुछ खास नहीं रहा. अपने सिंघम को ही लीजिए. इन्होंने जब एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की कमान संभाली इनकी नाव बीच मंझधार में ही डूब गई. सोचिए कि बतौर एक्टर दूसरे डायरेक्टर के साथ हिट फिल्में देने वाली अजय देवगन खुद के डायरेक्शन में अच्छी फिल्म नहीं दे पाए. अजय देवगन ने चार फिल्में डायरेक्ट कीं और ये चारों की चारों ना तो फैन्स को इंप्रेस कर पाईं और ना ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखा पाईं. 

1. यू मी और हम (2008) का कितना रहा था बजट और कलेक्शन?

अजय देवगन और काजोल के लीड रोल वाली एक रोमांटिक ड्रामा, जो मेमोरी लॉस से डील कर रहे एक कपल पर आधारित थी. यह अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट 25 करोड़ बताया जाता है और इस फिल्म ने भारत में 27.86 करोड़ की कमाई की थी. ये एक फ्लॉप साबित हुई थी. 

2. शिवाय (2016) का बजट और कलेक्शन?

एक एक्शन ड्रामा जिसमें देवगन अपनी बेटी को बचाने के मिशन पर एक पर्वतारोही का किरदार निभाते हैं. यह फिल्म अपनी टेक्नोलॉजी यूज और हेली-कैम के इस्तेमाल के लिए जानी जाती है. इसे मिक्स रिव्यू मिले और इसने दुनिया भर में ₹138.55 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म का बजट 100 करोड़ बताया जाता है.

Advertisement

3. रनवे 34 (2022) का बजट और कलेक्शन?

सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर-ड्रामा, जिसमें देवगन एक पायलट के किरदार में मुसीबत से निपटते हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की तारीफ की गई लेकिन यह कमर्शियली फेल रही. इस फिल्म का बजट 105 करोड़ बताया जाता है वहीं इसकी कमाई कुल 54.71 करोड़ रही.

Advertisement

4. भोला (2023) का बजट और कलेक्शन?

तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक, एक एक्शन थ्रिलर जिसमें देवगन एक मिशन पर निकले ऐसे शख्स के करिदार में थे जो पहले एक अपराधी था. तगड़े टेक्निकल इफेक्ट भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ताकत नहीं दे सके. इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था और इसने 111.64 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

इसके अलावा अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. इस पर अभी कोई सुगबुगाहट नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Monsoon Session से पहले PM Modi: Operation Sindoor के दौरान दुनिया ने भारत की ताकत देखी