बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर पर निकले Ajay Devgn, बोले- बच्चों का खेल नहीं...

डिस्कवरी चैनल के शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन भी एक रोमांचक सफर पर निकल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर तय करेंगे अजय देवगन
नई दिल्ली:

डिस्कवरी चैनल के शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए थे. उनके बाद सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसी हस्तियां भी बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर पर निकलीं. अब बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन भी एक रोमांचक सफर पर निकल चुके हैं. हिंद महासागर में शूट किए गए इस शो का पहला लुक जारी किया गया है. इस तरह एक्शन स्टार अजय देवगन को खतरों के खिलाड़ी बेयर ग्रिल्स के साथ शो में देखा जा सकेगा. और उनका रोमांचक सफर भी.

अजय देवगन ने अपने शूटिंग अनुभव साझा किए, 'यह मेरा पहला अभियान है और मैं आपको बता सकता हूं कि यह बच्चों का खेल नहीं था! मेरे पिता एक एक्शन डायरेक्टर थे और भारतीय उद्योग में मेरे 30 साल के करियर के दौरान, मुझे कई खतरनाक एक्शन सहित कई भूमिकाएं निभाने का सौभाग्य मिला है. और, यह उन समयों में से एक था जब मुझे उन सीखों को फिर से परखना पड़ा. मैं बहुत खुश हूं कि यह मौका मेरे पास आया, इसने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और आगे बढ़ने में मदद की. बेयर को सलाम जो प्रकृति के साथ एक बहुत जरूरी संबंध तलाशने और विकसित करने के लिए लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, और मुझे सुरक्षित रखने के लिए भी.'

Advertisement

अजय देवगन के साथ काम करने पर बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'अजय को वाइल्ड में ले जाना और उनके साथ साहसिक कार्य करना एक सौभाग्य की बात थी. रेगिस्तानी द्वीपों पर जीवित रहना हमेशा कठिन होता है और अजय ने वह करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखाई. वह अविश्वसनीय रूप से ईमानदार भी थे, उन्होंने अपने जीवन और करियर से जुड़ी बहुत सारी अंतर्दृष्टि साझा की और मैं उस ईमानदारी को बहुत महत्व देता हूं. एक बात जो मैंने अजय के बारे में सीखी है वह यह है कि वह एक शांत व्यक्ति है, लेकिन वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसके दिल में बहुत प्यार और ताकत है.' यह एपिसोड डिस्कवरी प्लस पर 22 अक्तूबर को रिलीज होगा. 

Advertisement

Bhojpuri एक्टर खेसारी लाल यादव बोले- किसान नहीं तो हम नहीं

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India