सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के वीकेंड कलेक्शन पर बॉलीवुड एक्टर का तंज, बोले- अजय बच्चों से नहीं जीत पा रहा...

सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने आते ही एक बार फिर केआरके ने अजय देवगन पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंघम अगेन के बॉक्स पर केआरके ने साधा निशाना
सिंघम अगेन के बॉक्स पर केआरके ने साधा निशाना
नई दिल्ली:

दिवाली 2024 के मौके पर दो फिल्में रिलीज हुईं. एक थी रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और दूसरी अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3. एक में अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे तो उनसे टक्कर लेने आई कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से आप साफ साफ देख सकते हैं कि कार्तिक ने अजय देवगन एंड कंपनी को कड़ी टक्कर दी है. कलेक्शन में भले ही 15 करोड़ का फर्क है लेकिन केआरके का मानना है कि सिंघम अगेन की कलेक्शन फर्जी है.

KRK ने साधा निशाना

एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके शुरुआत से ही सिंघन अगेन की बैंड बजाते दिख रहे हैं. पहले जब फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर दावे किए गए थे तो केआरके का कहना था कि फिल्म मेकर्स ने खुद टिकट खरीदे और अब फर्जी कलेक्शन दिखा रहे हैं. वहीं अब जब कमाई 125 करोड़ हो चुकी है तो केआरके ने एक नया कमेंट किया. अब उनका कहना है कि अजय देवगन और सात सितारों ने मिलकर अकेले कार्तिक आर्यन से केवल 15 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं. इसका मतलब ये है कि कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन को एक बड़ी धोबी पछाड़ दी है. केआरके ने लिखा, बेचारा अजय बच्चों से भी नहीं जीत पा रहा है.

बॉक्स ऑफिस पर क्या है सीन ?

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सिंघम अगेन ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई. थोड़ा बहुत ही  सही लेकिन ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से आगे रही है. अब खास बात ये रही कि दोनों ही फिल्मों ने तीन दिन में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया.

Featured Video Of The Day
Canada News: कनाडा में भारतीय मूल के एक और कारोबारी की हत्या | Breaking News