अजय देवगन के पापा ने परेश रावल को क्यों दी थी अपना पेशाब पीने की सलाह? एक्टर ने बताया मैं बीयर की तरह उसे पीने लगा था...

परेश रावल ने याद करते हुए कहा, "उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरीन पीने को कहा. सभी फाइटर ऐसा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
परेश रावल को क्यों मिली थी पेशाब पीने की सलाह
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में बताया कि घुटने की चोट को ठीक करने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया. परेश रावल ने बताया कि राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी. टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए. परेश रावल को डर था कि उनका करियर खत्म हो जाएगा. अजय देवगन के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने अस्पताल में उनसे मुलाकात की और उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए अपना पेशाब पीने की सलाह दी.

द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए परेश रावल ने कहा, "जब मैं नानावटी (अस्पताल) में था, तब वीरू देवगन मिलने आए थे. जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं तो वे मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया."

परेश रावल ने याद करते हुए कहा, "उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरीन पीने को कहा. सभी फाइटर ऐसा करते हैं. आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर पेशाब पी लो. उन्होंने मुझे शराब, जो मैंने बंद कर दी थी, मटन या तंबाकू नहीं पीने को कहा. उन्होंने मुझे सुबह रेगुलर खाना और पेशाब पीने को कहा." 

परेश रावल ने इस बात पर जोर दिया कि वह शराब पीने के एक्सपीरियंस को यादगार बनाएंगे. परेश रावल ने कहा, "मैं इसे बीयर की तरह पीता था क्योंकि मुझे इसे फॉलो करना था. मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई, तो डॉक्टर हैरान रह गए." उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में सामान्य रूप से 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वह डेढ़ महीने में ठीक हो गए! 

Featured Video Of The Day
Haryana के Senior IPS Officer ने खुद को गोली मारकर जान दे दी | BREAKING NEWS | IPS Officer | haryana