अजय देवगन के हूबहू हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, सेम टू सेम कॉप देख लोग बोले- सस्ता अजय देवगन

सुपरस्टार अजय की तरह दिखने वाले इस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे वीडियोज से भरा पड़ा है, जिसमें वह अजय देवगन को कॉपी करते दिख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इसकी प्रोफाइल रोशन देवगन के नाम से बनी हुई है. इसके लाखों में फॉलोवर्स हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजय देवगन का हमशक्ल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बाद इन दिनों अजय देवगन के हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है. इन सुपरस्टार की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग उनकी तरह मिमिकरी कर खुद को मशहूर बनाने में जुटे रहते हैं. ऐसे हमशक्लों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो जाते हैं. कुछ-कुछ सुपरस्टार अजय की तरह दिखने वाले इस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे वीडियोज से भरा पड़ा है, जिसमें वह अजय देवगन को कॉपी करते दिख रहे हैं.


 इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में अजय देवगन का ये हमशक्ल अजय देवगन के हिट गानों पर लिप्सिंग और एक्टिंग करता नजर आ रहा है. कई और वीडियोज में वह अजय देवगन की फिल्म के डायलॉग बोलता दिख रहा है. इंस्टाग्राम पर इसकी प्रोफाइल रोशन देवगन के नाम से बनी हुई है. इसके लाखों में फॉलोवर्स हैं. 

आए मजेदार कमेंट्स
अजय देवगन के हमशक्ल के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अजय देवगन का कॉपी'. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा 'सस्ता अजय देवगन. वहीं एक और ने लिखा गली मोहल्ले का अजय देवगन. एक अन्य यूजर ने लिखा, गरीबों के अजय देवगन. 

Featured Video Of The Day
Meerut Family Murder BREAKING: दो दिन से गायब था पूरा परिवार, घर में ही मिले पांचों के शव | UP News