VIDEO: अजय देवगन के इस हमशक्ल को देख फैन्स को आए चक्कर, देख कर काजोल भी कहेंगी- मेरा पति कौन है !

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें नजर आने वाला शख्स हूबहू एक्टर की तरह लग रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अजय देवगन का हमशक्ल हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के न जाने कितने ही हमशक्ल मौजूद हैं. आपने भी अब तक अपना फोन स्क्रोल करते हुए करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, काजोल, शाहिद कपूर, अमिताभ बच्चन आदि के हमशक्ल देखे होंगे. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर अजय देवगन का हमशक्ल वायरल हो गया है. जी हां, इन दिनों अजय देवगन का एक हमशक्ल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें नजर आने वाला शख्स हूबहू एक्टर की तरह लग रहा है. 

सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्ल का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में नजर आने वाले शख्स का नाम कैलाश चौहान है. वीडियो में आप शख्स को अजय देवगन के लुक में देख सकते हैं. उसका हेयरस्टाइल से लेकर कपड़े पहनने का ढंग तक 90s के अजय देवगन से मैच कर रहा है. वीडियो में वह अजय देवगन के गाने 'कितना हसीन चेहरा' पर एक्ट करते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इन्हें देख तो काजोल मैम भी कंफ्यूज हो जाएंगी". तो एक अन्य ने लिखा, "आप बिलकुल अजय देवगन लग रहे हो". वहीं एक और ने लिखा है, "एकदम विजयपथ के अजय देवगन लग रहे हो भाई". हाल ही में सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज