अजय देवगन के इस हमशक्ल को देखकर रह जाएंगे हैरान, वायरल हो रहे हैं वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 1991 में 'फूल और कांटे' फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और तभी से उनकी लोकप्रियता कायम है. उनके एक हमशक्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजय देवगन के हमशक्ल के वीडियो हुए वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 'फूल और कांटे' फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 1991 में आई इस फिल्म को संदेश कोहली ने डायरेक्ट किया था और इसमें अजय देवगन ने अपना जबरदस्त एक्शन दिखाया था. अजय देवगन ने एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचान बनाई है और सिंघम जैसी सुपरहिट सीरीज भी है. अजय देवगन की दीवानगी उनके फैन्स के बीच सिर चढ़कर बोलती है. तभी इंस्टाग्राम पर कैलाश चौहान अपने वीडियो डालते हैं, और अजय देवगन का हमशक्ल होने पर उन्हें खूब पार मिलता है.

अजय देवगन के हमशक्ल
कैलाश चौहान के इंस्टाग्राम पर कई वीडियो वायरल हैं, इन वीडियो में वह कहीं अजय देवगन के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं तो कहीं उनके गानों पर एक्सप्रेशंस दे रहे हैं. इस तरह कैलाश चौहान के इन वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. वैसे वह देखने में हूबहू पुराने दौर के अजय देवगन जैसे लगते हैं. 

अजय देवगन की आने वाली फिल्में
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में 'आरआरआर' भी शामिल है, जिसे एस.एस. राजमौली बना रहे हैं, और वह राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'मैदान', 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया', 'थैंक गॉड' और 'मेडे' में भी नजर आएंगे. इनके अलावा अजय देवगन क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं