अजय देवगन की 40 करोड़ के बजट में 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर बनीं थी ये कल्ट फिल्म, डायहार्ड फैंस बताएं 80s पर बेस्ड फिल्म का नाम

अजय देवगन की रेड कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला है. वहीं अब रेड 2 बनाने की तैयारी को लेकर भी खबरें जोरों पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अजय देवगन की कल्ट फिल्म का सीक्वल बनाने की है तैयारी
नई दिल्ली:

अजय देवगन की बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्में अच्छी कमाई ना कर पा रही हो. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो फैंस के दिल में बस गई हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 2018 में आई फिल्म रेड, जो कि एक कल्ट थ्रिलर फिल्मों में की कहानी 1980 के दशक में भारतीय राजस्व सेवा कार्यालय के तहत आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मारे गए वास्तविक जीवन के आयकर छापे से प्रेरित थी. बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 153.62 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. 

फिल्म रेड में एक्टर अजय देवगन ने एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया था, जो कि लखनऊ में एक प्रभावशाली व्यक्ति के यहां छापा मारता है. फिल्म को समीक्षकों से गुड रिव्यू मिला था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह हिट साबित हुई थी. 

80 के दशक पर आधारित इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भी सीन देखने को मिले थे. imdb के मुताबिक, एक सीन में दिखाया गया था कि इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अपने घर के परिसर में टहल रही थी. जहां दो बच्चों को खेलते हुए दिखाया गया था. इन बच्चों को सोनिया गांधी के बच्चे राहुल और प्रियंका गांधी बताया जाता है.

डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्ट की गई साल 2013 में आई घनचक्कर के बाद यह उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला, गायत्री अय्यर और अमित बिमरोत अहम किरदार में दिखे थे. 

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article