अजय देवगन ने मनाया अपने बॉडीगार्ड का जन्मदिन, सफेद दाढ़ी बाल में दिखा नेचुरल लुक

सोशल मीडिया पर अजय देवगन का नया लुक वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें इस लुक में देखकर काफी हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अजय देवगन का नया लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी सिंघम स्टाइल के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या मिलियंस में हैं. वे अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं अब उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहां एक्टर अपने ट्रेनर और बॉडीगर्ड की जन्मदिन सेलीब्रेट करते दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. दिलचस्प यह है कि उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.

सामने आया अजय का नया लुक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अजय देवगन को एकदम अनोखे अंदाज में देखा जा सकता है. वे काले रंग की टी-शर्ट सफेद दाढ़ी आंखों पर चश्मा लगाए कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीरों में अजय देवगन को पहचान पाना सच में काफी मुश्किल है. इन तस्वीरों को उनके ट्रेनर और बॉडीगार्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. खास तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखते हैं कि "बॉस के साथ अपना जन्मदिन मनाया. आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी वजह से हूं. मेरे इस खास दिन को और खास बनाने के लिए शुक्रिया" 

अजय देवगन की आने वाली फिल्में
एक्टर की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही भुज: द प्राइस ऑफ इंडिया में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी. साथ ही वे RRR में भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं अजय देवगन अब जल्द ही मेडे के साथ डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: लूथरा भाइयों को गोवा ले जा रही पुलिस | Luthra Brothers NEWS | BREAKING
Topics mentioned in this article