डॉक्टरों के साथ बुरा बर्ताव करने पर भड़के अजय देवगन, Tweet कर बोले- ऐसे असंवेदनशील लोग...

डॉक्टर के साथ पड़ोसी ने की बदसलूकी तो भड़कीं बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), ट्वीट कर यूं लगाई फटकार.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट कर लोगों को लगाई फटकार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजय देवगन का ट्वीट हुआ वायरल
डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर भड़के अजय देवगन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टर लगातार मेहनत कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात डॉक्टर और नर्स मिलकर वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. हालांकि, बदले में उनके साथ कुछ लोग गलत व्यवहार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पड़ोसी डॉक्टरों के गाली-गलौच कर रहे हैं और साथ ही बुरा बर्ताव भी कर रहे हैं. अब इस पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का रिएक्शन आया है. अजय देवगन (Ajay Devgn Twitter) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. 


अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट करते हुए उन सभी लोगों को खूब फटकार लगाई है, जो डॉक्टरों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "घृणित और गुस्सा महसूस कर रहा हूं, ऐसी रिपोर्ट पढ़कर जिसमें पढ़े-लिखे लोग आधारहीन अनुमानों पर अपने पड़ोस में रहने वाली डॉक्टरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी होते हैं."

Advertisement


अजय देवगन (Ajay Devgn Twitter) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वहीं बता दें, डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जो कोई भी डॉक्टर्स और नर्सों के साथ गलत व्यवहार करेगा उसके साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के Air Strike से घबराया Dawood Ibrahim, जान बचाने के लिए छोड़ा Karachi - सूत्र | Pakistan