काजोल ने बताया 'पापा की परी' नहीं है बेटी निसा देवगन, इस वजह से बिटिया को पापा से लगता है डर

अकसर देखा गया है कि घर में बेटे मां के लाडले होते हैं और बेटियां पापा की परी. लेकिन अजय देवगन और काजोल की फैमिली में इसका कुछ उल्टा है. जानें क्यों?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
काजोल ने निसा देवगन और अजय देवगन को लेकर खोला था यह राज
नई दिल्ली:

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने अभी अपना फिल्मी करियर शुरू भी नहीं किया है और अभी से ही वो सुर्खियां बटोरने लगी हैं. कभी वो अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं तो कभी उनको किसी न किसी वजह से ट्रोल भी किया जाता है. वैसे तो देवगन फैमिली अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखती है. लेकिन एक शो में काजोल ने निसा देवगन और पापा अजय देवगन की बीच की रिलेशनशिप का एक सीक्रेट शेयर किया. और, बताया कि न्यासा देवगन एक मामले में पापा अजय देवगन से काफी डरती हैं. क्या आप जानना चाहेंगे किस बात में पापा से दूर रहती हैं निसा देवगन.

वैसे तो बेटियां पापा के करीब मानी जाती हैं, अजय देवगन और निसा देवगन का रिश्ता भी ऐसा है. अजय देवगन बेटी को जितना प्यार करते हैं उन्हें लेकर पजेसिव भी उतने ही हैं. निसा देवगन भी अपने पापा के बेहद करीब हैं लेकिन एक मामला ऐसा है जिसमें उन्हें अपनी मम्मी की याद ही आती है. काजोल ने खुद करीना कपूर के साथ एक चैट शो में ये बात शेयर की. इस शो में करीना कपूर ने काजोल से फैमिली से जुड़े कुछ सवाल पूछे जिसमें से एक सवाल था कि कोई मुश्किल या परेशानी हो या सीक्रेट हो तो बच्चे मम्मी पापा में  से किसे बताना पसंद करते हैं. इस सवाल के जवाब में काजोल ने कहा कि बेटा युग अपने पापा अजय देवगन के पास जाता है और बेटी निसा देवगन उनके पास आती है.

Advertisement

करीना कपूर ने काजोल से इसकी वजह भी पूछी तो हंसते हुए काजोल ने कहा कि अजय देवगन अपनी बेटी  के मामले में बहुत पजेसिव हैं. कोई बॉयफ्रेंड या दोस्त का मामला हो तो वो नाराज हो सकते हैं. इसी वजह से निसा देवगन पापा की जगह मम्मी यानी कि काजोल के साथ ये  सारी बातें शेयर करना और डिस्कस करना पसंद करती हैं. हालांकि छुट्टी मनाने कहां जाना है, ये प्लानिंग दोनों बच्चे अपने पापा के साथ ही करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article