Drishyam 2 Trailer: 7 साल बाद फिर खुला विजय सलगांवकर का केस, अक्षय खन्ना की धांसू एंट्री से बढ़ा सस्पेंस

अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में अब फैन्स का इंतजार भी खत्म हुआ. दृश्यम 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
7 साल बाद फिर खुला विजय सलगांवकर का केस
नई दिल्ली:

अजय देवगन इन दिनों अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में अब फैन्स का इंतजार भी खत्म हुआ. दृश्यम 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम सुपरहिट थी और लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. दृश्यम 2 के ट्रेलर के सामने आने से फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है. जैसा कि हमने उम्मीद की थी दृश्यम 2 का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है. 2.5 मिनट के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी जानदार होने वाली है. 

दृश्यम 2 के ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के डायलॉग- 'सच पेड़ के बीज की तरह होता है, जितना चाहे दफना लो एक दिन बाहर आ ही जाता है' से होती है. इस दौरान आपको फिल्म के पहले पार्ट के कई सीन देखने को मिलेंगे. फिल्म में अजय देवगन को विजय सलगांवकर के किरदार में देखा जाएगा. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि मर्डर के 7 साल बाद भी पुलिस विजय को तंग कर रही है, जिसकी शिकायत विजय पुलिस से करता है. विजय सलगांवकर का केस एक बार फिर खुल जाने से परिवार डर जाता है. पूरे देश में इस बात की चर्चा है कि पुलिस विजय सलगांवकर को परेशान कर रही है. पुलिस एक बार फिर विजय को तलाशने में जुट जाती है. हालांकि इस बार पुलिस की टीम को तब्बू नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना लीड करते हुए नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया