साल 2023 में अजय देवगन भले ही भोला बनकर बॉक्स ऑफिस पर चुपचाप बैठे रहे हों. लेकिन 2024 का साल उनके नाम होने जा रहा है. इस साल वो सिंघम बन कर बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेंगे भी तो दर्शकों के दिलों में रेड भी मारेंगे और बॉक्स ऑफिस का मैदान भी अपने नाम करने वाले हैं. इस साल में एक दो नहीं पूरी 5 फिल्मों के साथ अजय देवगन बड़े पर्दे पर गरजने वाले हैं. इस दौरान उनकी बड़ी जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिलेगी. उनकी एक फिल्म की रिलीज होगी तब पर्दे पर मुकाबला हो अक्षय कुमार से. और एक फिल्म की रिलीज पर मुकाबला होगा सीधे अल्लू अर्जुन से.
अजय देवगन की 5 अपकमिंग मूवीज (Ajay Devgn Upcoming 5 movies)
पिछले साल अजय देवगन की सिर्फ भोला मूवी ही रिलीज हुई. ये फिल्म भी खास कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन इस बार अजय देवगन शांत बैठने वाले नहीं है. वो फिल्मी पर्दे पर धमाके पर धमाके करने वाले हैं. आने वाले कुछ दिनों के भीतर अजय देवगन पांच बड़ी फिल्में लेकर आ रहे है जिसमें से एक है मैदान, एक सिंघम सीरीज की अगली मूवी है. एक है रेड 2. इसके अलावा सुपर नेचुरल पावर पर बेस्ड मूवी शैतान में भी दिखेंगे. और एक फिल्म होगी औरों में कहां दम था. जिसे प्रोड्यूस भी खुद अजय देवगन ही करने वाले हैं. सिंघम अगेन में अक्षय कुमार और करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी अजय देवगन का साथ देंगे. जबकि रेड टू में वाणी कपूर औऱ ऋतेश देशमुख भी नजर आएंगे.
अक्षय कुमार और अल्लू अर्जुन से बॉक्स ऑफिस फाइट (Box Office Fight With Akshay Kumar and Allu Arjun)
इसमें अजय देवगन की तीन फिल्में 'शैतान', 'रेड 2' और 'औरों में कहां दम था' फिल्मों का रास्ता फिलहाल तक साफ है. लेकिन 'मैदान' और 'सिंघम अगेन' को बड़ी चुनौती मिलने वाली है. फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी पर बनी फिल्म 'मैदान' की टक्कर होगी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' मूवी से. आने वाली ईद पर ये टकराव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा 'सिंघम अगेन' और 'पुष्पा 2' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो सकती हैं. जिसके जरिए अजय देवगन और अल्लू अर्जुन की भिड़ंत होगी.