'भोला' के सेट पर अजय देवगन ने कुछ इस तरह बहाया खून, पसीना और पानी, देखें मजेदार वीडियो

Halloween 2022: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जो आखिरी बार फिल्म 'रनवे 34' में नजर आए थे अब जल्द ही वो 'भोला' में दिखाई देंगे. भोला तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है. अजय देवगन ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Halloween 2022: अजय देवगन ने शेयर किया मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

Halloween 2022: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जो आखिरी बार फिल्म 'रनवे 34' में नजर आए थे अब जल्द ही वो 'भोला' में दिखाई देंगे. भोला तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अजय देवगन 'कैथी' में एक्टर कार्ति के निभाए गए रोल भोला को निभाएंगे.  फिल्म भोला इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि अजय देवगन इस फिल्म के सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर भी हैं.  बता दें कि  डायरेक्टर के तौर पर ये अजय देवगन की चौथी फिल्म होगी. फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आएंगी.  इस फिल्म के शूटिंग सेट का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आपको अजय देवगन का एक अलग ही मस्ती भरा अंदाज नजर आएगा.

 

फिल्में हो या रियल लाइफ, अजय देवगन को आपने अक्सर कम बोलते हैं या फिर शांत रहते ही देखा होगा. लेकिन उनका एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि अरे वाह अजय मस्ती भी करते हैं. दरअसल अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से 'भोला' की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अजय अपनी टीम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आप देख सकते हैं किस तरह अजय अपने दूसरे टीम मेंबर्स के साथ मिलकर एक मेंबर पर पानी उड़ेलते हुए नजर आ रहे हैं. किसी के पैंट के पीछे पानी लगाकर पसीना दर्शा कर रहे हैं तो वहीं अपने कैमरामैन के साथ बीच शूटिंग में प्रैंक करते हुए दिख रहे हैं. अजय पीछे रूमाल लगाकर कुछ मारते हुए दिख रहे हैं जिससे रूमाल में रखा रंग बिल्कुल खून जैसा दिखने लगता है. यह प्रैंक करने के बाद अजय अपनी टीम के साथ ठहाके लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने बहुत ही शानदार कैप्शन लिखा है, जो यह बताता है कि वह न सिर्फ एक बेमिसाल एक्टर हैं बल्कि लाजवाब डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने लिखा, 'खून, पसीना, पानी सब बहा दिया, ऑन द सेट ऑफ भोला' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर फैंस अजय देवगन पर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने अजय देवगन को किंग ऑफ बॉलीवुड बताया, तो दूसरे ने कहा कि अब आपकी फिल्म का और इंतजार नहीं हो रहा.

Advertisement

वहीं एक और ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'सर अब प्रमोशन में भी खून पसीना बहा दो'. आपको बता दें कि अजय देवगन की यह फिल्म 'भोला' 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है इसमें 90 के दशक की पसंदीदा जोड़ी के तौर पर अजय और तब्बू नजर आएंगे.

Advertisement

Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

  

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया