अजय देवगन और करण जौहर की नौ साल बाद बॉक्स ऑफिस पर फिर से टक्कर, जानें तब किसने रचा था इतिहास

अजय देवगन क्लैश के मामले में काफी अच्छा खासा इतिहास रखते हैं. सन ऑफ सरदार-2 सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क-2 से टकराएगी. ये पहली बार नहीं है जब अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर टक्कर का सामना करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन और करण जौहर फिर में फिर से क्लैश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर महायुद्ध तय माना जाता है. लेकिन जब इन फिल्मों के पीछे करण जौहर और अजय देवगन जैसे बड़े नाम हों तो बात सिर्फ कमाई तक सीमित नहीं रहती निजी रिश्ते और प्रतिष्ठा भी दांव पर लग जाती है. अब एक बार फिर 1 अगस्त को करण जौहर की धड़क 2 और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 आमने-सामने आ रही हैं. दोनों ही फिल्में लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और इस टकराव ने फिल्मी गलियारों में खलबली मचा दी है.

अजय देवगन और बॉक्स ऑफिस क्लैश का इतिहास

जब तक है जान बनाम सन ऑफ सरदार (2012)

यशराज फिल्म्स की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार दिवाली पर एक ही दिन रिलीज हुई थीं. अजय ने आरोप लगाया कि यशराज फिल्म्स ने थिएटर डिस्ट्रीब्यूशन में पक्षपात किया और उनकी फिल्म को स्क्रीन नहीं मिल रही. यह मामला कॉम्पीटिशन कमीशन तक पहुंचा हालांकि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. भावनात्मक रूप से जब तक है जान को फायदा मिला क्योंकि वह यश चोपड़ा की आखिरी निर्देशित फिल्म थी.

ऐ दिल है मुश्किल बनाम शिवाय (2016)

करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल और अजय देवगन की शिवाय 2016 की दिवाली पर आमने-सामने आईं.इस भिड़ंत ने अजय और करण के रिश्तों में कड़वाहट ला दी. काजोल जो करण जौहर की बेहद करीबी मानी जाती थीं, उन्होंने भी इस विवाद के बाद दूरी बना ली थी. यह केवल व्यावसायिक मुकाबला नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी असर छोड़ गया.

बड़े मियां छोटे मियां बनाम मैदान (2024)

ईद 2024 पर अली अब्बास जफर की बड़े मियां छोटे मियां (जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे) और अजय देवगन की बायोपिक मैदान एक ही दिन रिलीज हुईं. मैदान को समीक्षकों से तारीफें तो मिलीं लेकिन बड़े मियां छोटे मियां की पॉपुलर एक्शन अपील और स्टार पावर ने ज्यादा ओपनिंग और थिएटर्स बटोर लिए. इस क्लैश में अजय देवगन की फिल्म को व्यवसायिक रूप से घाटा हुआ.

गोलमाल 3 बनाम एक्शन रीप्ले (2010)

रोहित शेट्टी निर्देशित गोलमाल 3 और विपुल शाह की एक्शन रीप्ले दिवाली 2010 पर टकराईं. गोलमाल 3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही जबकि एक्शन रीप्ले फ्लॉप साबित हुई.

तान्हाजी बनाम छपाक (2020)

जनवरी 2020 में अजय देवगन की तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और दीपिका पादुकोण की छपाक एक ही दिन सिनेमाघरों में पहुंचीं. हालांकि दोनों फिल्मों के विषय अलग थे लेकिन तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण रैकेट Ludo Game की Entry कैसे हुई ? | Khabron Ki Khabar