यूथ डे पर अजय देवगन ने शेयर किया बेहद खास वीडियो, फैन्स बोले- लुक भले बदला हो लेकिन एटीट्यूड सेम है

यूथ डे के मौके पर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की तस्वीरों से लेकर आजतक की तस्वीरों को शामिल किया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूथ डे पर अजय देवगन ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अपनी पहली ही फिल्म ‘फूल और कांटे' से एक स्टार बनकर उभरे एक्टर अजय देवगन ने इस फिल्म में जब दो मोटरसाइकिल पर पैर रखकर एंट्री ली तो बॉलीवुड में हीरो की एक नई परिभाषा गढ़ी गई. इसके बाद ये अजय देवगन का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया और कई सारी फिल्मों में उन्हें इस अंदाज में देखा गया. 12 जनवरी को यूथ डे के मौके पर अजय देवगन ने अपने पुराने दिनों को याद किया और इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास वीडियो पोस्ट करते हुए इस दिन की बधाई दी.

यूथ डे के मौके पर अजय देवगन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की तस्वीरों से लेकर आजतक की तस्वीरों को शामिल किया. वीडियो में आपको फूल और कांटे वाले अजय देवगन से लेकर दिलवाले, सिंघम, कच्चे धागे, दृश्यम और अब दृश्यम 2 तक के अजय की झलक देखने को मिलेगी. अजय ने इस वीडियो में अपने बचपन की तस्वीरों को भी साझा किया है.

Advertisement

वीडियो को कैप्शन देते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘युवावस्था वह है जब आप अपने सभी विश्वासों और सपनों के लिए एक ठोस भविष्य की नींव रखते हैं. आप वो हैं जिनकी आंखों में सितारे हैं और दिल में आशा है. यहां तक ​​कि जब आप रूपांतरित होते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपके आदर्श रॉक सॉलिड रहें'. अजय के पूरे जीवन को दिखाते इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप सदाबहार हैं. वहीं एक फैन ने लिखा, लुक भले बदला हो लेकिन आपका एटीट्यूड सेम है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case