सबसे महंगा कैमियो हीरो, जिसने 1 मिनट के लिए 4.37 करोड़ रुपए, अब बना ओटीटी का सबसे मंहगा एक्टर

आजकल फिल्मों में कैमियो रोल का चलन बहुत ज्यादा हो गया है, जिसमें एक सुपरस्टार का कैमियो रोल फिल्म में होता है. वह थोड़े समय के लिए स्क्रीन पर आते हैं. आज हम आपको बताते हैं इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री के सबसे महंगे कैमियो हीरो के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडियन हिस्ट्री का सबसे महंगा कैमियो हीरो
नई दिल्ली:

कैमियो हीरो या हीरोइन अक्सर किसी फिल्म में कुछ समय के लिए आते हैं, इनका स्क्रीन टाइम 5, 10 या 15 मिनट होता है. साल 2019 में आई फिल्म RRR में अजय देवगन ने 8 मिनट का कैमियो रोल किया, लेकिन इस 8 मिनट के रोल के लिए उन्होंने भारी भरकम कमाई की और अजय देवगन के नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगे कैमियो का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि RRR फिल्म के लिए अजय देवगन ने कितने रुपए चार्ज किए थे.

1 मिनट में 4.37 करोड़ रुपए की कमाई

साल 2019 में आई एस एस राजामौली की फिल्म RRR में अजय देवगन ने 8 मिनट का कैमियो रोल किया था, जिसके लिए उन्होंने 35 करोड़ रुपए की भारी भरकम कमाई की. यानी कि 1 मिनट में अजय देवगन ने 4.37 करोड़ रुपए कमाए. इस लिहाज से अजय देवगन हर मिनट सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले इंडियन एक्टर बन गए हैं. इतना ही नहीं अजय देवगन ने हॉटस्टार पर आने वाली रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस भी साइन की है, जिसकी लागत 125 करोड़ है. इसके साथ ही अजय देवगन भारत के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले ओटीटी एक्टर भी बन गए हैं.

अजय देवगन का फिल्मी करियर

2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में जन्मे अजय देवगन ने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में गंगाजल, ओमकारा, गोलमाल, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, सन ऑफ सरदार, शिवाय, तानाजी, दृश्यम, भोला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उनकी फिल्म रेड 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, हालांकि यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. अब अजय देवगन इस साल दे दे प्यार दे-2 फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा सन ऑफ सरदार 2, धमाल 4, दृश्यम 3, गोलमाल 5 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स अजय देवगन करने वाले हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi के अपमान को लेकर Amit Shah का Congress पर हमला | Rahul Gandhi | Bihar Politics | NDTV
Topics mentioned in this article