अब नई फिल्म नहीं बल्कि पुरानी फिल्मों सीक्वल के साथ लौट रहे अजय देवगन, एक दो नहीं पूरी 7 फिल्में हैं कतार में

अजय देवगन आने वाले समय में कई फिल्में लेकर आ रहे हैं. लेकिन उनका लाइनअप काफी दिलचस्प है. इसमें उनकी हिट फिल्मों के सीक्वल ही सीक्वल हैं, नई फिल्मों का नामोनिशान भी नजर नहीं आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में
नई दिल्ली:

अजय देवगन (Ajay Devgn) आने वाले समय में ढेर सारी फिल्में लेकर आ रहे हैं. दिलचस्प ये है कि अजय देवगन ये सभी फिल्में नई फिल्मों नहीं होंगी. अब आप जरूर सोचेंगे कि अगर फिल्म नई नहीं है तो क्या पुरानी फिल्मों में ही अजय देवगन नजर आने वाले हैं. आप वाकई ऐसा सोच रहे हैं तो आप काफी हद तक सही भी हैं. अजय देवगन पुरानी फिल्मों में ही नजर आएंगे लेकिन जरा अलग अंदाज में. मामला यह है कि अजय देवगन अपनी पुरानी फिल्मों के ही सीक्वल लेकर आ रहे हैं. ये वो फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. इस तरह वह नया रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

अजय देवगन की पुरानी फिल्में अंदाज नया

दरअसल अजय देवगन की आने वाले समय में सात अलग-अलग फिल्में रिलीज होने वाली हैं. दिलचस्प ये है कि ये सातों की सात फिल्में ही उनकी पिछली फिल्मों का सीक्वल हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जिनका दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है. जिसमें से एक फिल्म रेड 2 है. इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस बार अजय देवगन अपने पुराने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में रितेश देशमुख के घर पर रेड मारने जा रहे हैं. रेड 2 का ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार ये रेड अजय देवगन के लिए पहले से भी ज्यादा खतरनाक होने वाली है.

Advertisement

नई फिल्म का जोखिम नहीं लेंगे अजय देवगन

इसके अलावा और भी छह मूवीज हैं, जिनके सीक्वल इस बार नजर आएंगे. अजय देवगन की मूवी सन ऑफ सरदार 2 भी इस साल रिलीज हो सकती है. रिलेशनशिप के ट्रायंगल पर बेस्ड मूवी दे दे प्यार दे का दूसरा भाग भी रिलीज होगा. उनकी दो कॉमेडी फ्रेंचाइजी मूवी भी आपको भरपूर एंटरटेन करेंगी. इसमें शामिल है मूवी धमाल. जिसका चौथा भाग इस बार रिलीज हो सकता है. गोलमाल का भी पांचवां भाग रिलीज होगा. इसमें कोई शक नहीं कि गोलमाल आपको हमेशा की तरह हंस हंस कर लोटपोट कर दे. थ्रिल के रूप में अजय देवगन शैतान का दूसरा भाग वापस ला सकते हैं. दृश्यम का तीसरा पार्ट भी आ सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana News: Boyfriend के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, विरोध करने पर पति को मिली मौत| Bhiwani
Topics mentioned in this article