अजय देवगन अभी तक इतने निभा चुके हैं दमदार किरदार, देखें कार्टून में एक झलक

अजय के कुछ खास किरदारों को कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने एक कैलेंडर में समेट दिया है. अजय देवगन ने इस कैलेंडर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और मनोज को थैक्स कहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अजय देवगन के अवतार
नई दिल्ली:

दो मोटर साइकिलों पर पैर रखे फुल टशन में आते अजय देवगन का कॉलेज गोइंग बॉय का किरदार हो या फिर सिंघम का कड़क पुलिसवाला अजय देवगन का उनके ये फिल्मी किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं. उनके फैंस का मानना है कि उन किरदारों को अजय से बेहतर कोई नहीं निभा सकता था. अजय के ऐसे ही अमर किरदारों को कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने एक कैलेंडर में समेट दिया है. अजय देवगन ने इस कैलेंडर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

अजय ने शेयर किया बेहद खास कैलेंडर
एक्टर अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से इस कैलेंडर के कई पन्नों को साझा किया है. अजय देवगन की ओर से पांच तस्वीरें साझा की गई है. पहली तस्वीर में अजय सोफे पर बैठे पास में टेबल पर रखे कैलेंडर की तरफ देख रहे हैं. वहीं आगे की फोटोज में कैलेंडर पर बने कार्टून नजर आ रहे हैं जो अजय देवगन के किरदारों पर बेस्ड हैं. एक तस्वीर में फिल्म सिंघम का किरदार तो दूसरे में दो मोटर साइकिलों पर पैर रखे अजय देवगन का कार्टून बना हुआ है. वहीं एक तस्वीर में तान्हाजी फिल्म में अजय के कैरेक्टर का कार्टून बना दिख रहा है. वहीं अंतिम तस्वीर में अजय के सभी यादगार किरदारों के कार्टून एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा है, 'कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा द्वारा बनाई गई कुछ अद्भुत कलाकृति साझा कर रहा हूं, इस कैलेंडर को उपहार में देने के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

यादगार हैं अजय के ये किरदार
बता दें कि अजय देवगन ने 1991 में फिल्‍म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. अजय की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्‍म में दो मोटरसाइकिलों पर पैर रखकर किया गया उनका स्टंट आज भी याद किया जाता है, इस फिल्‍म के लिए उन्हें 'बेस्‍ट मेल डेब्‍यू' का अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा सिंघम में पुलिस ऑफिसर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में भगत सिंह, गोलमाल का गोपाल, तान्हाजी और फिल्म सन ऑफ सरदार का उनका किरदार दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है. मनोज सिन्हा ने अपने कार्टून के जरिए इन्ही किरदारों को कैलेंडर पर उभारा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Obesity पर AIIMS की नई रिपोर्ट, दो स्टेज में बांटा गया मोटापा | AIIMS Report | Health