काम करते-करते लगता है अजय देवगन ब्रेक को बुरी तरह मिस कर रहे हैं. इच्छा तो उनकी है कि काम से कुछ वक्त फ्री होकर वो फुर्सत के पल बिताएं. लेकिन मुश्किल ये है कि फुर्सत मिलते ही काम की चिंता सताने लगती है. बस इसी उधेड़बुन में बैठे अजय देवगन ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. जिसमें उनका कंफ्यूजन साफ नजर आ रहा है. उनके इस कंफ्यूजन पर फैन्स ने उन्हें सलाह तो बहुत दे डाली साथ ही उनकी गर्दन की फिक्र भी की. कुछ फैन्स ने उन्हें दृश्यम की तर्ज पर सत्संग सुनने की भी सलाह दे दी.
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)
काम और ब्रेक के बीच उलझे सिंघम
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में अजय देवगन एक चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. लगातार उनकी गर्दन इधर से उधर घूम रही है. जिस तरफ उनकी नजरें जा रही हैं वहां दो टेक्स्ट लिखे हैं. एक टेक्स्ट के मुताबिक वो काम करते हुए ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं. दूसरे टेक्स्ट के मुताबिक ब्रेक के दौरान वो काम करने के बारे में सोच रहे हैं. इस उधेड़बुन में उलझे अजय देवगन ने वीडियो को कैप्शन दिया है कि करें तो क्या करें.
फैन्स ने दिए मजेदार जवाब
अजय देवगन के इस वीडियो पर उनके फैन्स ने मजेदार जवाब दिए हैं. कुछ फैन्स ने उनसे कहा कि वो फिल्म दृश्यम की तर्ज पर सत्संग सुन सकते हैं. कुछ फैन्स ने उन्हें इस मुश्किल से निकलने के लिए फैन्स से चैट करने का सजेश्चन दिया है. हालांकि कुछ फैंस को अजय देवगन की लगातार घूमती गर्दन की भी फिक्र हो गई, जिन्होंने कमेंट किया कि कहीं ऐसा करते हुए उनकी गर्दन में दर्द न आ जाए. अजय देवगन के इस दिलचस्प वीडियो को अब तक करीब एक लाख लोग पसंद कर चुके हैं.
Featured Video Of The Day RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?