जब फिल्म फेस्टिवल में बंगाली बोलकर ऐश्वर्या ने जीत लिया था ऑडियंस का दिल, जया बच्चन -अमिताभ बच्चन बैठे थे सामने, देखिए थ्रोबैक वीडियो

थ्रोबैक वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ मंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं. ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह किसी इवेंट में बंगाली बोलती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ पूरा बच्चन परिवार भी इवेंट में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फेस्टिवल में बंगाली बोलकर ऐश्वर्या ने जीत लिया था ऑडियंस का दिल
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. मिस वर्ल्ड रही ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर अपने जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ डांस और अदाओं की वजह से दर्शकों की चहेती रही हैं. इन दिनों ऐश्वर्या फिल्मी करियर से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में खटास और तलाक की अफवाहें मीडिया में कई बार उड़ती रही है. कई सोशल इवेंट्स में अभिषेक बच्चन परिवार के साथ दिखाई देते हैं तो वहीं ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ ही ज्यादातर इवेंट्स में नजर आती हैं. इस बीच ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह किसी इवेंट में बंगाली बोलती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ पूरा बच्चन परिवार भी इवेंट में नजर आए.

ऐश्वर्या ने बोली बंगाली

थ्रोबैक वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ मंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं. इसके बाद वह बंगाली में वहां बैठी ऑडियंस को संबोधित करती हैं. श्रेया घोषाल और तनीषा मुखर्जी को ऑडियंस सेक्शन में बैठा हुआ देखा जा सकता है. दरअसल, यह पुराना वीडियो क्लिप 20वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह का है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या, अभिषेक और शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल हुए थे. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल 2014 में नवंबर में किया गया था.
 

सास का पश्चिम बंगाल से है गहरा नाता

ऐश्वर्या राय बच्चन की सास यानी जया बच्चन का पश्चिम बंगाल से गहरा नाता है. वैसे तो जया बच्चन का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था और स्कूलिंग भोपाल में हुई थी, लेकिन उनके पिता पश्चिम बंगाल के थे. जया बच्चन के पिता एक लेखक थे. जया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में बांग्ला फिल्म से की थी. सत्यजित रे के निर्देशन में बनी फिल्म महानगर से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म हिट नहीं हो पाई लेकिन जया के परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी.


 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy: Team India की जीत पर PCB पर क्यों भड़के Shoaib Akhtar? | IND vs NZ | Pakistan | ICC