पेरिस फैशन वीक से लौटीं तो अराध्या बच्चन संग IIFA 2024 के लिए निकलीं ऐश्वर्या राय, लोग बोले- पढ़ाई का क्या

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अराध्या बच्चन आईफा 2024 के लिए आबू धाबी पहुंच गए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आबू धाबी पहुंचे अराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अराध्या बच्चन पेरिस फैशन वीक से वापस भारत लौटने के बाद अब मुंबई से आबू धाबी के लिए रवाना हो गई हैं. जहां पर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स यानी आईफा 2024 होने वाला है. पैपराजी द्वारा सोशल मीडिया पर मां-बेटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आराध्या की पढ़ाई को लेकर सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. जबकि आराध्या बेज स्वेट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिखाई दे रही हैं. दोनों को आबू धाबी पहुंचते हुए देखा जा सकता है. जबकि फैंस उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, ये आज भी स्कूल नहीं गई. दूसरे यूजर ने लिखा, आराध्या अपनी लाइफ को जन्म से एन्जॉय कर रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, लड़की को पहले अपनी एजुकेशन खत्म करनी चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री कहीं नहीं जा रही है. चौथे यूजर ने लिखा, हमें स्कूल फॉर आराध्या हैशटैग ट्रैंड करना चाहिए. हालांकि इससे हमारा लेना देना नहीं है. 

Advertisement

बता दें, आईफा में इस बार शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल होस्ट की कुर्सी संभालते हुए नजर आने वाले हैं. जबकि कई सेलेब्स परफॉर्म करेंगे. वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स इस अवॉर्ड शो में अपने लुक से फैंस का ध्यान खींचते हुए दिखेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi EV Policy 2024: CNG ऑटो, पेट्रोल बाइकें...जानें दिल्ली के EV पॉलिसी ड्राफ्ट में क्‍या-क्या?