सलमान से विवाद के बाद ऐश्वर्या से छीन ली गई थीं ये 5 हिट फिल्में, एक्ट्रेस का यूं छलका था दर्द

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या वीडियो में बता रही हैं कि कैसे उन्हें कुछ सुपरहिट फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Aishwarya Rai Video: ऐश्वर्या राय को इन 5 हिट फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया था कि किस तरह उन्हें बॉलीवुड वालों ने साइड लाइन कर दिया था और उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बताती नजर आ रही हैं कि किस तरह उन्हें अचानक फिल्में मिलना बंद हो गई थी. ये भी प्रियंका की तरह एक बड़ी एक्ट्रेस हैं. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी आपबीती सुनाती नजर आ रही हैं. 

ऐश्वर्या राय से छिन गई थीं ये फिल्में 

इस वीडियो को reddit नाम की वेब साइट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय सिमी ग्रेवाल को उनके फेमस टॉक शो में इंटरव्यू दे रही हैं. इस दौरान सिमी ऐश्वर्या से पूछती हैं, 'लेकिन आप एक साथ 5 फिल्मों में काम कर रही थी. क्या आप नहीं कर रही थीं? वीर जारा आपके लिए लिखी गई थी'. जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, "हां उस समय ये बात हो रही थी. कुछ एक फिल्मों में हम साथ काम कर रह थे. पर अचानक वो सब नहीं हो पाईं, वो भी बिना किसी एक्स्प्लेनेशन के". इसके बाद सिमी पूछती हैं कि, "आपको कैसा लगा? बुरा लगा था'. 

Aishwarya Rai talking about being sidelined in the industry despite producing back to back box office hits
by u/Cautious_Section_530 in BollyBlindsNGossip
Advertisement

ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड को लेकर कही यह बात

इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, "बिलकुल". इसके साथ ही ऐश्वर्य ने बताया कि इन सबके बाद बॉलीवुड के प्रति उनका नजरिया बदल गया था. ऐश्वर्या ने कहा था कि जो बातें आप बॉलीवुड के बारे में सुनते हैं वो सच लगती हैं. लगता है कि हां यह मेरे साथ भी हो सकता है. बता दें, सलमान के साथ जब ऐश्वर्या का विवाद हुआ था, तब वे अपने करियर के पीक पर थीं. उस समय ऐश्वर्या के पास शाहरुख के साथ कई हिट फिल्में थीं. लेकिन सलमान से विवाद के बाद सभी फिल्में (वीर जारा, चलते चलते, मैं हूं ना, पहेली, मुन्नाभाई एमबीबीएस) उनके हाथ से निकल गईं. 

Advertisement

ये भी देखें: नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !