आलिया भट्ट की सक्सेस की बात सुनकर जब बौखला गईं ऐश्वर्या राय, बोलीं- करण जौहर ने जो सपोर्ट किया है

ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश आलिया भट्ट की सक्सेस को लेकर बात करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आलिया भट्ट की सक्सेस की बात सुनकर जब बौखला गईं ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट इन दिनों अपने फिल्मी सफर को लेकर जमकर लाइमलाइट में हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपना फिल्मी सफर शुरू करने के बाद आलिया एक बार भी नहीं रुकीं. एक के बाद एक उनकी शानदार फिल्मों ने फैन्स का दिल जीत लिया है. वहीं गंगूबाई के बाद से वे जमकर सुर्खियों में आईं हैं. ओटीटी डेब्यू और हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में डेब्यू के बाद उनका नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में आ गया है. वहीं हाल ही में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां वे आलिया भट्ट के फिल्मी सफर और उनकी सक्सेस पर बात करती दिखाई दे रही हैं. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का एक चार साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में वे फन्ने खान फिल्म का प्रमोशन करने आईं थीं. जहां वे आलिया भट्ट के एक्टिंग और प्रिविलेज को लेकर बात करती दिख रही हैं कि 'मैं उनसे कुछ पूछना नहीं चाहूंगी बल्कि मैं उनसे ये कहना चाहूंगी कि वे और आगे बढ़ें. ये काफी अच्छा है कि वे आगे बढ़कर सब जान रही हैं. खुशी की बात तो ये है कि वे इन सब को खुशी से कर रही हैं और करें भी तो क्यों ना शुरुआत से ही करण जौहर ने उन्हें सपोर्ट किया है. जिस वजह से उन्हें परेशानी नहीं हुई और बड़े ही कंफर्म जोन में रहकर उन्होंने काम किया है. ये अच्छी बात है उन्हें खूब सारी और बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी मिली. इसलिए वे और तेजी से आगे बढ़ीं. वे काम और भी अच्छा कर रही हैं. मैं उनके काम की प्रशंसा करती हूं. 

काम की बात करें तो जहां एक तरफ आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने को तैयार है वहीं दूसरी ओर ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेल्वन रिलीज होने जा रही है. ब्रह्मास्त्र जहां 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो वहीं ऐश्वर्या की फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है. 

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Giriraj Singh का RJD पर तीखा हमला, कहा- 'मुसलमान राजद के बंधुआ मजदूर'