ताल में Aishwarya Rai नहीं थीं सुभाष घई की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस ने दिया धोखा तो डायरेक्टर ने उठाया था बड़ा कदम

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना की फिल्म ताल को 25 साल हो गए हैं. इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि ऐश्वर्या से पहले किस एक्ट्रेस को मानसी का रोल ऑफर किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aishwarya Rai Taal: ऐश्वर्या राय नहीं थी ताल के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

Aishwarya Rai Taal: ताल फिल्म को 25 साल हो चुके हैं. ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की फिल्म ताल अपनी कहानी से लेकर म्यूजिक तक हर एक चीज के लिए लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय न अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना लिया था. वहीं अनिल कपूर की एंट्री तो फिल्म में सोने पर सुहागा थी. जब भी इस फिल्म की बात आती है तो लोग अपने आप इस फिल्म के गाने गुनगुनाने लगते हैं. ताल को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं और आज भी ये कई लोगों की फेवरेट की लिस्ट में शामिल है. ऐश्वर्या ने जिस फिल्म से सभी का दिल जीत लिया था क्या आपको पता है इसके लिए वो सुभाष घई की पहली पसंद नहीं थीं. जी हां ऐश्वर्या से पहले सुभाष घई किसी और को ताल के लिए कास्ट करना चाहते थे. मगर उन्होंने सुभाष घई को धोखा दे दिया था.

जी हां, पहले मानसी का किरदार महिमा चौधरी को निभाना था, लेकिन सुभाष घई ने उन्हें फिल्म से हटा दिया. इसकी वजह एक नियम था. जिसके तहत महिमा चौधरी को मुक्ता आर्ट्स के साथ तीन फिल्में करनी थीं. लेकिन उन्होंने अपने कॉन्ट्रेक्ट को तोड़ दिया और सुभाष घई ने उनको फिल्म में नहीं लिया. सुभाष घई ने महिमा चौधरी को परदेस फिल्म से लॉन्च किया था.

हालांकि 1998 में सैबल चटर्जी से बात करते हुए जब सुभाष घई से पूछा गया कि उन्होंने ताल के लिए ऐश्वर्या राय को ही क्यों चुना, तो उन्होंने कहा था, चार और एक्ट्रेस के बारे में भी सोचा गया था- मनीषा कोइराला, करिश्मा कपूर, करीना और महिमा. मैंने ऐश्वर्या को इसलिए चुना क्योंकि वह इस रोल के लिए फिट बैठ रही थीं. यही कारण है कि महिमा मुझसे नाराज हो गई थी.

Advertisement

जब सुभाष घई फिल्म को कास्ट कर रहे थे तब अक्षय खन्ना की जगह वो फरदीन खान को कास्ट करना चाहते थे लेकिन फिरोज खान चाहते थे कि फरदीन अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म प्रेम अगन पर कंसंट्रेट करें. इस वजह से फरदीन फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...
Topics mentioned in this article