ऐश्वर्या राय दे रही थीं स्पीच, पीछे लगातार प्रीति जिंटा से बात कर रही थीं जया बच्चन, लोग बोल- बेसिक तमीज...

मीडिया में कई बार ये खबरें भी आईं कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं. कई बार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें भी फैल चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या और जया बच्चन का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बच्चन फैमिली का एक एक मेंबर जितनी सुर्खियों में रहता है. बच्चन फैमिली के लोगों के आपसी रिश्ते, उनकी कैमिस्ट्री और पब्लिक अपीयरेंस के दौरान उनका एक दूसरे के साथ पेश आने का तरीका भी हेडलाइन्स में छाया रहता है. मीडिया में कई बार ये खबरें भी आईं कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं. कई बार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें भी फैल चुकी हैं. इन सबके बीच ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैन्स बेसिक मैनर्स पर ही सवाल उठा रहे हैं. 

ऐश्वर्या राय की स्पीच, जया प्रीति की चिटचैट

इंस्टाग्राम पर टाइम्स एप्लोड ट्रेंड्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन अवॉर्ड मिलने पर स्पीच दे रही हैं. उनके पास ही जया बच्चन और प्रीति जिंटा खड़ी हुई हैं. ऐश्वर्या राय अपनी थैंक्यू स्पीच शुरू करती हैं. इस दौरान प्रीति जिंटा और जया बच्चन भी एक दूसरे से बात करने लगती हैं. बीच में ऐसा भी होता है कि प्रीति जिंटा कुछ बोलकर हंसती है. जिसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन भी उनकी तरफ देखने लगती हैं. ये वीडियो मानिकचंद फिल्म फेयर अवॉर्ड शो का है. जिसे देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि तब तक ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार की बहू नहीं बनी थीं.

Advertisement

मैनर्स पर उठे सवाल

इस वीडियो को देखने के बाद कई फिल्मी फैन्स ने जया बच्चन और प्रीति जिंटा के मैनर्स पर सवाल उठाए हैं. वीडियो के कैप्शन में ही लिखा गया है नो बेसिक मैनर्स. एक यूजर ने लिखा कि ये एवरेज आंटी बिहेवियर है. एक और यूजर ने लिखा कि किस्मत ने बाद में ऐश्वर्या को ही जया बच्चन की बहू बना दिया. हालांकि कुछ यूजर्स ने उन दोनों को डिफेंड भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि वो दोनों कुछ और बात कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: ऑपरेशन सिन्दूर...आतंक का किला चकनाचूर | X- RAY Report With Manogya Loiwal