इस एक्टर ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लाया था करीब, पहली मुलाकात में एक्ट्रेस हो गई थीं कन्फ्यूज्ड, फिर जूनियर बच्चन ने जो किया...

एक हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने पारिवारिक बंधन, खासकर पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभिषेक से मिल कर पहली मुलाकात में कंफ्यूज्ड थीं ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा पावर कपल में से एक हैं, जो अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. दोनों ने 2007 में शादी की थी और पिछले कुछ सालों में सामने आई तमाम अफवाहों के बावजूद, उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है. अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह साबित कर दिया, जब उन्होंने ऐश्वर्या की एक मां के रूप में जमकर तारीफ की और अपनी पहली मुलाकात को याद किया..

एक हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने पारिवारिक बंधन, खासकर पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने 90 के दशक के आखिर में अमिताभ की फिल्म मृत्युदाता के लिए स्विट्जरलैंड में लोकेशन रेकी के दौरान ऐश्वर्या को पहली बार देखने को याद किया, जहां वे बॉबी देओल से मिलने गए थे, जो उस समय ऐश्वर्या राय के साथ और प्यार हो गया की शूटिंग कर रहे थे...

ऐसी हुई थी पहली मुलाकात

अभिषेक ने ऐश्वर्या को पहली बार सेट पर देखा था जब वह बॉबी देओल के साथ एक सीन फिल्मा रही थीं. उसी शाम, वे आधिकारिक तौर पर बॉबी के होटल में डिनर पर मिले. अभिषेक ने हंसते हुए याद किया कि कैसे ऐश्वर्या उस समय उनके मजबूत ब्रिटिश एक्सेंट के कारण उनकी ज्यादातर बातें समझ नहीं पाती थीं. अभिषेक बोले, ऐश्वर्या ने मुझे बताया कि वह मेरे ब्रिटिश बोर्डिंग स्कूल के उच्चारण के कारण मेरी कही एक भी बात नहीं समझ पाईं.”

एक मां के तौर पर ऐश्वर्या लाजवाब

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की और 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. आराध्या 14 साल की हो चुकी हैं. वो अक्सर अपनी मां के साथ रेड कार्पेट इवेंट्स में जाती हैं, और अपने शांत स्वभाव और शालीनता से फैंस का दिल जीत लेती हैं. अभिषेक ने ऐश्वर्या की पैरेंटिंग और उनके अटूट समर्पण की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे इसका श्रेय पूरी तरह से उसकी मां को देना होगा. मैं बाहर जाकर अपनी फ़िल्में बनाता हूं, और ऐश्वर्या आराध्या के साथ मिलकर बहुत सारा काम करती है. वह अद्भुत है. और निस्वार्थ... उसे एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ लड़की के रूप में पाला गया है. यह एक व्यक्ति के रूप में उसके लिए एक वसीयतनामा है. वह परिवार का गौरव और खुशी है. हम ब्लेस्ड हैं.”

Featured Video Of The Day
Nepal Political Crisis: NDTV के 5 रिपोर्टर ने नेपाल में क्या देखा? | Nepal News | Khabron Ki Khabar