दुनिया जिसकी खूबसूरती की मिसाल देती है वो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) न ही सिर्फ बेइंतहा खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं बल्कि एक उनका बेहतरीन व्यक्तित्व भी है. ऐश्वर्या राय ने महज 21 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और देश और दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी. हालांकि एक सफल अभिनेत्री बनने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया और फिर एक्टिंग की दुनिया में भी अपना खास मुकाम हासिल किया. हम ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले न देखी होगी.
अपने कॉन्फिडेंस से मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर करने वाली ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से प्रतियोगिता के दौरान जो सवाल पूछे गए उनका जवाब उन्होंने कुछ इस अंदाज में दिया कि सब उनके कायल हो गए और उनकी सूझ-बूझ को सलाम किया.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को शुरुआती दिनों में असफलता का मुंह देखना पड़ा. वह अपनी फ्लॉप फिल्मों से इस कदर परेशान हो गई कि वह घबराने लग गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आज ऐश्वर्या राय विश्व भर में एक बड़ा नाम है.
बहुत ही छोटी उम्र में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने ऐड करने शुरू कर दिए थे. नाइंथ क्लास में उन्होंने अपने पहला ऐड असाइनमेंट एक पेनसिल ब्रांड के लिए किया था. ये तस्वीर उसी दौरान की है, जिसमें आप उनकी मासूमियत देख सकते हैं.
1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 1996 में इस प्रतियोगिता की जज बनी थी. उस समय ये प्रतियोगिता भारत में हुई थी, ऐश्वर्या के साथ ही आमिर खान भी इस कॉम्पटिशन के जज की कुर्सी पर बैठे थे, उनके साथ ही क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी मौजूद थे.
फिल्मों में सफलता पाने के पहले ऐश्वर्या ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किया था, ये उस दौरान की ही तस्वीर है. उस समय ऐश्वर्या के स्ट्रलिंग डेज थे.
Bollywood Gold: जब चारों दिशाओं में गूंजा Pankaj Udhas का ये गाना