ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जो कि कान फिल्म फेस्टिवल में उनका हिस्सा लेने के कारण हुआ है. पहले दिन जहां मिस वर्ल्ड साड़ी और माथे में सिंदूर लगाए कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आई थीं तो वहीं अब दूसरे दिन उनका मॉर्डन अवतार का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को तारीफें करने पर मजबूर कर रहा है. बोल्ड और ग्लैमर का तड़का लगाने वाले कान के दूसरे दिन के लुक को देख फैंस एक्ट्रेस को परफेक्शन कहते हुए दिख रहे हैं. इसके चलते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती नजर आ रही हैं.
अपने लेटेस्ट लुक में, ऐश्वर्या ने ब्लैक सीक्विन्ड स्ट्रैपलेस गाउन में पुराने ज़माने की हॉलीवुड चार्म दिखाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस लुक को उन्होंने ओवरसाइज़्ड सिल्वर-बेज टेक्सचर्ड केप के साथ कम्पलीट किया है. इसके साथ बोल्ड रेड लिप्सटिक और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ, ऐश्वर्या के लुक में विंटेज ग्लैमर झलक रहा.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल का कई साल से हिस्सा रही हैं और एक हेयर ब्रांड को प्रेजेंट करती हुई नजर आ रही हैं. इसी के चलते बीते दिन एक्ट्रेस ने कान फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन अपने लुक को इंडियन टच देते हुए साड़ी और माथे पर सिंदूर लगाते हुए फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं अपने दूसरे लुक को इंडियन टच देने के लिए एक्ट्रेस हाथ जोड़ती हुई नजर आई.
गौरतलब है कि 2024 में ऐश्वर्या राय के अभिषेक बच्चन से अलग होने की खबरें चर्चा में रहीं. हालांकि एक शादी में कपल के साथ पहुंचने और क्वॉलिटी टाइम बिताने के बाद ये खबरें अफवाह साबित हुई. जबकि अपनी 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस का पोस्ट भी काफी वायरल हुआ था.