जब ऐश्वर्या राय ने सोनू सूद से कहा कि वह उन्हें 'पा' की तरह दिखते हैं, एक्टर का ऐसा आया रिएक्शन

सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सोनू सूद (Sonu Sood) के लिए ऐश्वर्या राय ने कही ये बात
नई दिल्ली:

सोनू सूद 30 जुलाई को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. बता दें कि कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए सोनू आज मसीहा के नाम से भी जाने-जाने लगे हैं. सोनू के इस खास मौके पर उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है. साल 2013 के इस इंटरव्यू में उन्होंने बच्चन फैमिली के साथ काम एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

बच्चन फैमिली के साथ काम कर चुके हैं सोनू
वैसे आपको बता दें कि बच्चन फैमिली अभिनय की दुनिया में लाइमलाइट में रहती है और सोनू सूद एक ऐसे एक्टर हैं. जो ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं. अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर काफी संजीदा है और ऐश्वर्या काफी रिजर्व रहना पसंद करती हैं. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि आपको किसके साथ काम करने  में मजा आया? इस पर सोनू ने अमिताभ बच्चन का नाम लिया. 

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सोनू 
सोनू आगे बताते हैं मैंने 'मिस्टर बच्चन के साथ फिल्म "बुड्ढा होगा तेरा बाप" में काम किया है. इस फिल्म का एक सीन है जहां मुझे उन्हें धक्का देना होता है यह करना मेरे लिए काफी मुश्किल था. क्योंकि मैं उनकी इज्जत करता हूं. मैंने हमेशा ही उन्हें अभ्यास करते देखा है. वे किसी प्रेरणा से कम नहीं है. जब आप उन्हें सेट पर देखते हैं तो ऐसा लगता है कि वे फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही बने हैं.' सोनू आगे बताते हैं कि 'अभिषेक के साथ उन्होंने फिल्म 'युवा' में काम किया था. वे वैसी ही हैं जैसे हमें नजर आते हैं. वे फिल्म में ही नहीं असल में भी मेरे भाई ही बन गए थे.' 

Advertisement

ऐश्वर्या ने कहा पा की तरह  दिखते हैं आप
बात जब ऐश्वर्या की आई तो सोनू ने कहा 'हम दोनों ने फिल्म "जोधा अकबर" में साथ में काम किया था. इस फिल्म में सोनू सूद ने जोधा के भाई का किरदार निभाया था. वे आगे कहते हैं  कि उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा,लेकिन ऐश्वर्या काफी रिजर्व रहना पसंद करती हैं, लेकिन कुछ समय बाद वे हमारे साथ घुल मिल गईं. उन्होंने मुझसे कहा था कि "आप मेरे पा की तरह दिखते हैं." बता दें  कि फिल्म में दोनों भाई बहन का प्यार लोगों को काफी पसंद आया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?