ऐश्वर्या राय का वो हीरो, जो कहलाता है सुपरस्टार, कभी एक्सीडेंट में घायल हुए तो डॉक्टर्स ने दी पैर काटने तक की सलाह 

Aishwarya Rai superstar hero: ऐश्वर्या राय के साथ पोन्नियिन सेल्वन जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम का असली नाम कुछ और है, जबकि उनके रील नेम को रियल बनाने के पीछे की कहानी जबरदस्त है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aishwarya Rai superstar hero: ऐश्वर्या राय का हीरो बन गया है साउथ का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय के साथ पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 और पार्ट 2 में काम कर चुके  दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार, फिल्म निर्माता और प्लेबैक सिंगर चियान विक्रम का नाम जुबां पर आते ही ‘अपरिचित' के मल्टिपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित ‘रामानुजम' का किरदार आंखों के सामने आ जाता है. अभिनय में माहिर इस अभिनेता का असली नाम कम ही लोग जानते हैं. दरअसल, चियान विक्रम का असली नाम केनेडी जॉन विक्टर है. वह चियान विक्रम के नाम से लोकप्रिय हैं. अभिनेता के इस रील नेम के पीछे भी एक कहानी है. 

विक्रम ने 1990 के दशक की शुरुआत में तमिल और तेलुगू फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ शुरुआत की थी. साल 1999 में विक्रम की सफल फिल्म आई थी 'सेतु', जिसमें उनके किरदार का नाम चियान था, यह नाम उनके साथ जुड़ गया. निर्देशक हो, दोस्त या उनके प्रशंसक अभिनेता को इसी नाम से पुकारने लगे थे. विक्रम को असली पहचान साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'सेतु' से ही मिली थी. बाला के निर्देशन में बनी फिल्म उनके करियर के लिए वरदान साबित हुई और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

वहीं, विक्रम नाम के पीछे की कहानी भी बेहद खूबसूरत है. उनका नाम पहले जॉन केनेडी था, जो कि विदेशी लगता था और फिल्मों के हिसाब से फिट नहीं बैठता था। इस वजह से उन्होंने अपना नाम विक्रम रख लिया था। विक्रम का ‘वि' उन्होंने अपने पिता के नाम विक्टर से लिया, ‘क' अपने नाम केनेडी से लिया और ‘र' मां के नाम राजेश्वरी से लिया था. अभिनेता की राशि मेष है और नाम को पूरा करने के लिए उन्होंने उससे ‘म' लिया था.

Advertisement

इस तरह से उनका पूरा नाम चियान विक्रम पड़ा. सलमान खान की साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' विक्रम की फिल्म 'सेतु' की हिंदी रीमेक है. सिनेमाघरों में 'सेतु' के आने से पहले विक्रम ने कई फ्लॉप फिल्में दी थीं. वहीं, सेतु उनके करियर के लिए संजीवनी साबित हुई. फिल्म निर्माता कार्तिक सुब्बुराज ने भी विक्रम के साथ अपनी अनटाइटल्ड फिल्म को अस्थाई नाम 'चियान60' दिया था. 

Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्रम को सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है। उन्हें तमिलनाडु सरकार ने उन्हें पांच बार पुरस्कृत किया है. चियान विक्रम अपने पिता जॉन विक्टर को फिल्मों में काम करते देखते थे तो उन्हें भी पर्दे पर आने की इच्छा होती थी. हालांकि, उनके पिता को कभी मुख्य भूमिका में काम करने का मौका नहीं मिला. यही वजह थी कि जॉन नहीं चाहते थे कि विक्रम अभिनय की दुनिया में आएं.

Advertisement

विक्रम का शुरुआती करियर संघर्ष भरा था. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट आई और कई हड्डियां टूट गई थीं. वह लगभग तीन साल तक बिस्तर पर पड़े थे. उनकी हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टर्स ने पैर काटने तक की सलाह दे दी थी। हालांकि, परिवार वालों ने ऐसा नहीं करने दिया. जानकारी के अनुसार 3 साल में उनके लगभग 23 ऑपरेशन हुए. इलाज के दौरान ही उनकी दोस्ती शैलजा से हुई थी. पेशे से साइकोलॉजिस्ट शैलजा से विक्रम ने 1992 में शादी की थी. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IPL Match की Ticket के लिए मंत्री जी को VVIP टिकट तो नहीं मिली, पर चिट्ठी Viral हो गई | Off Camera