बॉलीवुड के बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने के लिए बेताब रहते हैं. कुछ ऐसे हैं जो हॉलीवुड की फिल्मों में मिले छोटे मोटे रोल करके भी खुश रहते हैं. जबकि कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जो हॉलीवुड के बड़े-बड़े ऑफर्स को भी ठुकरा देते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं. जिन्हें हॉलीवुड से दो बार बड़ी मूवीज करने का ऑफर मिला. इन मूवीज में उनके साथ नामी हॉलीवुड सितारे ही स्क्रीन शेयर करने वाले थे. लेकिन दोनों ही बार अलग-अलग वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन ने उन ऑफर्स से इंकार कर दिया. चलिए जानते हैं क्या था ऐश्वर्या राय बच्चन के इंकार का कारण.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने हॉलीवुड की जिस फिल्म के लिए इंकार किया, उसका नाम है मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ. डायरेक्टर डग लिमन की इस फिल्म में ब्रैड पिट, जॉन स्मिथ के लीड रोल में थे. जो सीक्रेट एजेंट होते हैं. उनकी वाइफ का नाम होता है जेन स्मिथ. यही रोल ऐश्वर्या राय को ऑफर हुआ था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय ने फिल्म के कुछ सीन्स की वजह से फिल्म करने से इंकार किया. ऐश्वर्या राय कुछ सीन को करने में कंफर्टेबल नहीं थीं. बाद में ये रोल एंजेलिना जोली की झोली में गिरा था. फिल्म ने 4112 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के अलावा ऐश्वर्या राय ने ट्रॉय मूवी को भी ठुकरा दिया था. उसकी वजह थी डेट्स का चक्कर. एक इंटरव्यू में खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म के मेकर्स छह से नौ महीने तक की डेट चाहते थे. लेकिन तब उनके इंडिया में भी कुछ कमिटमेंट्स थे. जिन्हें छोड़ कर जाना ऐश्वर्या राय बच्चन को ठीक नहीं लगा था. हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही ये दो फिल्में न कर सकी हों. पर, उन्होंने हॉलीवुड में काफी काम किया है.