तलाक पर ऐश्वर्या राय का रिएक्शन वायरल! कहा था- इस पर चर्चा...

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार ओपराह विनफ्रे के टॉक शो में अमेरिका में तलाक के बारे में भारत के नजरिए पर कमेंट किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय का तलाक पर कमेंट वायरल
नई दिल्ली:

कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है. यहां तक की तलाक की खबरें भी सोशल मीडिया पर छा गईं. लेकिन जब एक पार्टी में कपल को साथ में पोज देते और बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ देखा गया तो ये खबरें एक अफवाह बनकर रह गईं. लेकिन अब ऐश्वर्या राय बच्चन की गई तलाक पर भारतीय नजरिए पर प्रभावशाली टिप्पणी वायरल हो रही है. 

ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2005 में ओपराह विनफ्रे पॉपुलर चैट शो में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. जहां वह भारतीय और अमेरिकी कल्चर में डिफरेंस पर बात करती हुईं नजर आई थीं. वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने होस्ट से तलाक पर एक टिप्पणी की थी. दरअसल, होस्ट ओपराह ने एक्ट्रेस से अमेरिकी महिलाओं के बारे में भारतीयों की सामान्य धारणा के बारे में पूछा और क्या उन्हें वे असभ्य लगती हैं. लेकिन, जवाब में ऐश्वर्या ने अफवाह को खारिज करते हुए कहा, "भारतीय लोग बहुत मेहमाननवाज हैं." 

आगे ओपरा फिर पूछती हैं कि क्या भारतीयों को लगता है कि अमेरिका में महिलाएं बहुत बात करती हैं, जिस पर ऐश्वर्या ने सिंपल जवाब देते हुए कहती हैं, 'शायद'. आखिर में होस्ट पूर्व मिस वर्ल्ड से पूछती हैं कि क्या भारतीयों को लगता है कि अमेरिकियों में बहुत सारे तलाक होते हैं, जिस पर ऐश्वर्या कहती है, "ओह... इस पर चर्चा हो सकती है..."

Advertisement

बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक समय में बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल हुआ करते थे. लेकिन साल 2024 में कपल के अलग होने की खबरों ने फैंस को निराश कर दिया. जब वह अलग अलग पार्टी में नजर आते हुए नजर आए. हालांकि दोनों ने इस पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन एक शादी में कपल साथ में पोज देते हुए नजर आए. इतना ही नहीं दोनों ने साथ में बेटी आराध्या बच्चन का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Breaking News: पाकिस्तान में एक और हाई प्रोफाइल किलिंग, मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई का मर्डर