ऐश्वर्या राय ने आराध्या की तरफ से दादू अमिताभ के लिए किया पोस्ट, Photo शेयर कर बोलीं- डार्लिंग दादाजी...

कल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था और इस खास मौके पर उन्हें लोगों ने देश-विदेश से बधाई संदेश भेजे. वहीं, उनकी पोती आराध्या बच्चन ने भी अपने दादा जी के जन्मदिन पर उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या ने शेयर की अमिताभ और आराध्या की ये क्यूट फोटो
नई दिल्ली:

कल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था और इस खास मौके पर उन्हें लोगों ने देश-विदेश से बधाई संदेश भेजे. वहीं, उनकी पोती आराध्या बच्चन ने भी अपने दादा जी के जन्मदिन पर उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया. ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी आराध्या की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में ऐश्वर्या ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें आराध्या बिग बी के साथ दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा गया है, जो कि बहुत प्यारा है.

इसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन दिया है, ‘हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग दादाजी-पा. हमेशा और उसके परे प्यार'. गौरतलब है कि ये कैप्शन ऐश्वर्या ने लिखा है, लेकिन ये फीलिंग्स बेशक आराध्या की हैं. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि आराध्या ने कितने प्यार से अपने दादा जी यानी कि अमिताभ बच्चन को गले लगाया है. सोशल मीडिया पर फैन्स इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. लोग इस तस्वीर पर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. लोगों को दादा-पोती की ये तस्वीर खूब भा रही है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बहुत प्यारी तस्वीर है', तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आपकी उम्र लंबी हो सर'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, ‘एक बार फिर सबसे प्यारी तस्वीर. हैप्पी बर्थडे सर'. गौरतलब है कि कल अमिताभ बच्चन ने अपना 79वां जन्मदिन मनाया था. फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश