ऐश्वर्या राय ने पिता की पुण्यतिथि पर लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'हम आपसे असीम प्यार करते हैं...'

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने पिता की फोटो शेयर कर भावुक कर देने वाली बातें लिखी हैं. उनके इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने शेयर की पोस्ट
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने पिता कृष्णराज राय को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने पिता की फोटो शेयर कर भावुक कर देने वाली बातें लिखी हैं. उनके इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Instagram) के पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai Death Anniversary) का 18 मार्च 2017 को निधन हुआ था. 

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने पोस्ट में लिखा: "हम आपसे असीम प्यार करते हैं. आप और हम... हमेशा और उसके आगे भी." ऐश्वर्या राय ने इस पोस्ट के अलावा एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपनी मम्मी और बेटी संग नजर आ रही हैं.

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही तमिल फिल्म Ponniyin Selvan में नजर आने वाली हैं. साथ ही वह अनुराग कश्यप की 'गुलाब जामुन' में भी नजर आ सकती हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'फन्ने खान' में नजर आई थीं. ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड में देवदास, रावण और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?