ऐश्वर्या राय के इंस्टाग्राम पर हैं 14.3 मिलियन फॉलोअर्स, लेकिन सिर्फ इस एक शख्स को करती हैं फॉलो

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को इंस्टाग्राम पर 14.3 लोग फॉलो करते हैं. लेकिन वह सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर्फ इस शख्स को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते की चर्चा फिर से शुरू हो गई है क्योंकि अभिषेक बच्चन का नाम एक्ट्रेस निमरत कौर से जोड़ा जा रहा है. हालांकि कपल ने इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. जबकि हाल ही में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के साथ मां के बर्थडे पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अराध्या बच्चन भी नजर आई थीं. पर क्या आप जानते हैं कि अभी भी ऐश्वर्या राय पति अभिषेक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. 

14.3 मिलियन फॉलोअर्स वाली ऐश्वर्या राय इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं, जो अभिषेक बच्चन हैं. वहीं तलाक की खबरों के बावजूद वह उन्हें फॉलो कर रही हैं. इसके चलते उनके रिश्ते अभी भी मधुर बने हुए लग रहे हैं. 

इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया ने निम्रत कौर से चल रही अफवाहों के संबंध में कहा, “मैं चाहे कुछ भी करूं. लोग तो वहीं कहेंगे जो उन्हें कहना है. इस तरह की गॉसिप को रोकना मेरे बस की बात नहीं है. इसलिए मैं अपने काम पर फोकस रखना ही प्रिफर करती हूं.” 

बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी की थी. इसके बाद दोनों की बेटी अराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ. वहीं काफी समय से चल रही तलाक की अफवाहों के कारण फैंस के बीच दोनों के रिश्ते के जल्द ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: ओसामा के लिए वर्तमान विधायक Hari Shankar Yadav ने क्यों छोड़ी सीट?