बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन सोमवार (23 दिसंबर) सुबह मुंबई से रवाना हो गईं. एयरपोर्ट पर दोनों की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. एक क्लिप में ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखीं. जैसे ही पैपराजी उनके पास पहुंचे ऐश्वर्या ने कहा, "एक्सक्यूज मी." इसके अलावा आराध्या ने सभी को "मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर." पैपराजी ने भी उन्हें बधाई दीं.
जब तस्वीरों के लिए रुकने के लिए कहा गया तो दोनों ने ऐसा नहीं किया और गेट की ओर चल दिए. ट्रैवल के लिए ऐश्वर्या और आराध्या ने काले रंग की हुडी, पैंट और जूते पहने थे. दोनों ने स्नीकर्स पहने थे. हाल ही में ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन देखा गया.
ऐश्वर्या की मां वृंदा राय के साथ दोनों अपनी बेटी को चीयर करने पहुंचीं. पैपराजी के शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक स्प्रिंटर वैन से बाहर निकले उनके पीछे वृंदा और ऐश्वर्या भी थीं. ऐश्वर्या अपनी मां का हाथ थामे स्कूल में जाती दिखीं. इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.
पैपराजी के दिए वीडियो में ऐश्वर्या को अमिताभ के साथ देखा जा सकता है. अभिषेक उनके दुपट्टे को संभालते दिखे ताकि वह उस पर पैर न रख दें. ऐश्वर्या और अभिषेक के बारे में महीनों से चल रही अफवाहों के बीच दोनों की एक साथ मौजूदगी ने ऐसी अटकलों को विराम दे दिया. दोनों के बीच तनाव की अफवाहें इस साल जुलाई में शुरू हुईं, जब ऐश्वर्या और उनकी बेटी बच्चन परिवार के बिना एक बड़ी पार्टी में शामिल हुए थे. अमिताभ, जया, अभिषेक, श्वेता, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली समेत परिवार के बाकी लोग एक साथ इस प्रोग्राम में शामिल हुए जिसके बाद उनके अलग होने की अटकलें लगाई जाने लगीं.