ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या को लेकर निकलीं घूमने, एयरपोर्ट पर अपने हेयर स्टाइल से परेशान दिखीं बेटी

अभी आराध्या के स्कूल फंक्शन को अटेंड करने के बाद ऐश्वर्या वेकेशन पर निकल गई हैं और उनके साथ उनकी लाडली बेटी भी मौजूद थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी आराध्या के साथ वेकेशन पर निकलीं ऐश्वर्या
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन सोमवार (23 दिसंबर) सुबह मुंबई से रवाना हो गईं. एयरपोर्ट पर दोनों की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. एक क्लिप में ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखीं. जैसे ही पैपराजी उनके पास पहुंचे ऐश्वर्या ने कहा, "एक्सक्यूज मी." इसके अलावा आराध्या ने सभी को "मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर." पैपराजी ने भी उन्हें बधाई दीं.

जब तस्वीरों के लिए रुकने के लिए कहा गया तो दोनों ने ऐसा नहीं किया और गेट की ओर चल दिए. ट्रैवल के लिए ऐश्वर्या और आराध्या ने काले रंग की हुडी, पैंट और जूते पहने थे. दोनों ने स्नीकर्स पहने थे. हाल ही में ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन देखा गया.

Advertisement

ऐश्वर्या की मां वृंदा राय के साथ दोनों अपनी बेटी को चीयर करने पहुंचीं. पैपराजी के शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक स्प्रिंटर वैन से बाहर निकले उनके पीछे वृंदा और ऐश्वर्या भी थीं. ऐश्वर्या अपनी मां का हाथ थामे स्कूल में जाती दिखीं. इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.

Advertisement
Advertisement

पैपराजी के दिए वीडियो में ऐश्वर्या को अमिताभ के साथ देखा जा सकता है. अभिषेक उनके दुपट्टे को संभालते दिखे ताकि वह उस पर पैर न रख दें. ऐश्वर्या और अभिषेक के बारे में महीनों से चल रही अफवाहों के बीच दोनों की एक साथ मौजूदगी ने ऐसी अटकलों को विराम दे दिया. दोनों के बीच तनाव की अफवाहें इस साल जुलाई में शुरू हुईं, जब ऐश्वर्या और उनकी बेटी बच्चन परिवार के बिना एक बड़ी पार्टी में शामिल हुए थे. अमिताभ, जया, अभिषेक, श्वेता, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली समेत परिवार के बाकी लोग एक साथ इस प्रोग्राम में शामिल हुए जिसके बाद उनके अलग होने की अटकलें लगाई जाने लगीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS