बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कुछ दिनों से पति अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि कपल के शादी और पार्टियों में एक साथ शिरकत करना इन अफवाहों को खारिज कर रहा है. लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐश्वर्या राय ने अपने माथे पर सिंदूर फ्लॉन्ट कर फैंस का ध्यान खींच लिया है. पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपनी जड़ों की ओर लौटते हुए, इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर साड़ी और सिंदूर में एक आदर्श इंडियन मैरिड वुमन के रूप में चलने का फैसला किया, जिसे फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स तो उनका माथे पर सिंदूर लगाना भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़ते दिख रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने गोल्डन एम्बेलिशमेंट वाली क्लासिक आइवरी हैंडलूम साड़ी में सबको चौंका दिया, जिसे उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज और ड्रेप स्टाइल दुपट्टे के साथ पहना था. ऐश ने साड़ी के साथ लाल चोकर पहना था, जिसके साथ उन्होंने शानदार रूबी नेकपीस और मैचिंग इयररिंग्स पहनी थीं. रेड कार्पेट पर कैमरों की ओर हाथ हिलाते हुए हम उनके हाथ में एक कॉम्प्लीमेंट्री रिंग भी देख सकते थे.
ऐश्वर्या ने सफलतापूर्वक अपनी भारतीय जड़ों को ट्रिब्यूट दिया है. कुछ ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं ने यह भी टिप्पणी की कि ऐश्वर्या का सिंदूर भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को श्रद्धांजलि है. वहीं एक यूजर ने तो यह लिखा, कान अब शुरू हुआ है.
ऐश्वर्या ने लोरियल पेरिस के वैश्विक राजदूत के रूप में फिल्म समारोह में अपनी 22वीं उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 2002 में कान में अपनी शुरुआत की थी, जब संजय लीला भंसाली की फिल्म "देवदास" का प्रीमियर हुआ था, जिसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने सह-अभिनय किया था.