Aishwarya Rai के पांच डिजाइनर आउटफिट्स, चौथे नंबर की इस ड्रेस ने जिता दिया था मिस वर्ल्ड का क्राउन

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें उन्हें उनके स्टाइल फैशन के लिए जाना जाता है. इन तस्वीरों मे हम उनके मोस्ट ग्लैमरस लुक को देखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अपनी खूबसूरती ही नहीं स्टाइल के लिए भी पहचानी जाती हैं ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय आज भी दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं में एक मानी जाती हैं. उनकी खूबसूरत आंखों की तो हर ओर चर्चा रहती है. खूबसूरती के साथ ही ऐश्वर्या का स्टाइल और उनका फैशन सेंस आज भी बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्रियों पर भारी है. रेड कार्पेट लुक हो या ग्लैमरस फोटोशूट  ऐश्वर्या का स्टाइलिश अंदाज उन्हें निहारते रहने को मजबूर कर देता है. आज इस विश्व सुंदरी के कुछ खास लुक्स की झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं.

कान्स लुक
साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में व्हाइट कलर के इस ट्यूब पैटर्न वाले फ्रिल गाउन में नजर आईं ऐश्वर्या ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थीं.  इस ड्रेस में आगे फर से हार्ट शेप बनाया हुआ है, इस डिजाइनर ड्रेस को लेकर खूब चर्चा भी हुई थी.

छा गया डेनिम लुक
ऐश्वर्या राय ने डेनिम लुक को नए तरीके से डिफाइन किया है. डेनिम जींस के साथ व्हाइट टॉप और लॉन्ग डिजाइनर डेनिम श्रग पहने ऐश्वर्या कमाल लग रही हैं. रेड लिपस्टिक और काला चश्मा लगाए ऐश्वर्या का ये लुक एकदम किलर है.

Advertisement

सिंडरेला लुक
ऐश्वर्या राय को इस ऑफ व्हाइट गाउन में देख फैंस को सिंडरेला की याद आ गई. इस ऑफ व्हाइट बिग गाउन में वह लग भी राजकुमारी जैसी ही थीं. सॉफ्ट कर्ल्स और परफेक्ट मेकअप के साथ ऐश्वर्या ने इस लुक को कंप्लीट किया.

Advertisement

विनर लुक
ब्लैक मोनोकनी पहने जब ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड खिताब जीतने के लिए चलीं तो सभी की दिलों की धड़कनें बढ़ गई थीं. इसके साथ ही अपने जबरदस्त कॉफिडेंस और इंटेलिजेंस के कारण ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. यही वजह है कि उन्हें ब्यूटी विथ ब्रेन्स कहा जाता है.

Advertisement

रेड एंड ब्लैक लुक
इस रेड एंड ब्लैक ड्रेस में ऐश्वर्या का एलिगेंस झलक रहा है. नीचे नेट की डिटेलिंग वाली इस ड्रेस में इस विश्व सुंदरी की सुंदरता और भी बढ़ गई. स्ट्रेट हेयर और बीच की मांग के साथ ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में एक नए ट्रेंड की शुरुआत की.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad Exclusive: कांवड़ यात्रा और मुसलमानों को लेकर क्या बोले चंद्रशेखर आजाद | Kawad