ऐश्वर्या राय का पहला वीडियो वायरल, जब मिस वर्ल्ड बन कर आई थीं इंडिया, सादगी देख पिघले फैंस 

1994 में मिस वर्ल्ड जीतने का बाद ऐश्वर्या जब भारत आई थीं, तब उनकी सादगी ने फैन्स का दिल जीत लिया था. ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिस वर्ल्ड जीतने के बाद इस तरह हुआ था ऐश्वर्या का स्वागत
नई दिल्ली:

साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. वो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन वो दौर ऐसा था जब हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना था. उनकी बड़ी बड़ी आंखें और प्यारी सी स्माइल हर दिल पर राज करती थीं. लंबे अरसे बाद ब्यूटी विद ब्रेन की इस मल्लिका की वजह से मिस वर्ल्ड का ताज भारत लौटा था. इस ताज को जीतने के बाद जब ऐश्वर्या राय जब भारत लौटीं तब उनका अंदाज भी निराला था. उस वक्त का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय को देखकर यूजर्स उनके मुरीद हो रहे हैं. उनकी ताजगी भरी सुंदरता लोगों को खूब भा रही है.

नील परी बन की वापसी

ऐश्वर्या राय ने उस दौर में नील परी बन कर वतन वापसी की थी. लहरें टीवी ने ऐश्वर्या राय का पुराना वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो साल 1994 का है. तब मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या राय एयरपोर्ट पर इस खूबसूरत अंदाज में दिखी थीं. उन्होंने ब्लू कलर का सुंदर सा सूट पहना हुआ था. ऐश्वर्या राय के बाल खुले हुए थे, जिसे उन्होंने मिड पार्टिशन के साथ स्टाइल किया था. माथे पर बिंदी सजी थी. गले में उन्होंने आर्टिस्टिक नेकपीस भी पहना था. कुल मिलाकर उनका स्टाइल बेहद इंडियन, सुंदर और सोबर नजर आ रहा था.

Advertisement

फैन्स से घिरी ब्यूटी क्वीन

इस वीडियो में आप देख सकते हैं ऐश्वर्या राय की एक झलक पाने के लिए फैंस किस कदर बेताब थे. उनके आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है. कोई ऐश्वर्या राय से ऑटोग्राफ ले रहा है तो कोई उन्हें देखकर वेव कर रहा है. ऐश्वर्या राय भी हर फैन को अच्छे से रिस्पांस दे रही हैं. इस खूबसूरत वीडियो को इंस्टाग्राम पर 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैन्स इस वीडियो में ऐश्वर्या राय के सुंदर लुक्स की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम