ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ घूमर करती आईं नजर, बेटी को इंजॉय करता देख मां ने जमकर बजाईं तालियां 

जब से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को साथ में पेरिस फैशन वीक में स्पॉट किया गया है. तब से मां बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ घूमर करती आईं नजर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ यूं डांस करती आईं नजर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
  • हाल ही में पेरिस ईवेंट में हुईं थीं स्पॉट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जब से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को साथ में पेरिस फैशन वीक में स्पॉट किया गया है. तब से मां बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई है. दोनों के नए से लेकर पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर खास पसंद किए जा रहे हैं. आपने अक्सर ऐश्वर्या को आराध्या का हाथ पकड़े ही देखा होगा. यहां तक की ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं बेटी को साथ लेकर ही जाती हैं. वहीं इस वीडियो में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खास पसंद किया जा रहा है.

आराध्या ने किया जमकर डांस 
बता दें कि आराध्या (Aaradhya Bachchan) किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आईं हैं, लेकिन उनके भी सोशल मीडिया पर जमकर फैन पेज बने हुए हैं. वहीं उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐश्वर्या राजस्थान में हैं और वे वहां बेटी आराध्या के साथ घूमर डांस करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं बेटी को इंजॉय करता देख ऐश्वर्या भी जमकर तालियां बजाती दिख रही हैं.

इन बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी ऐश्वर्या 
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश को बीते दिनों पेरिस फैशन वीक में देखा गया था. वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करें को वे अब 'पोन्नियिन सेल्वन' फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऐश का अंदाज देखने लायक होने वाला है. इसके साथ ही वे 'गुलाब जामुन' फिल्म में भी अहम किरदार में नजर आएंगी. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka